Wednesday, 3 October 2018

Story Of Life : स्वाभिमान (भाग -२)

अब तक आपने पढ़ारीना, बहुत ही हंसमुख, ज़िंदादिल व्यक्तित्व की स्वामिनी थी। साथ ही बहुत ज्यादा helpful भी थी।फिर भी उसकी कोई कद्र नहीं थी, अब आगे....... 

स्वाभिमान (भाग -२)

Diamond ring की बात सुनते ही वो बोली मैं, उसको जाने के लिए बोल देती हूँ।
अरे उसे खराब लगेगा, अपना काम छोड़ के आई होगी। नीरज बोला।
अरे कोई नहीं, उसे कुछ बुरा नहीं लगेगा। वो तो हमेशा ही मुस्कुराती रहती है।
निशा ने बड़े ही रूखे तरीके से रीना को बोल दिया, कि तुम अब चली जाओ, नीरज आ गए हैं। पर तुम तो laptop देने वाली थी, मेरे computer job के लिए....... रीना ने कहा
अरे पर अब तुम्हें laptop की क्या जरूरत है, office ही तो जाओगी, वहीं कर लेना अपना काम। निशा ने रीना से बड़ी ही बदतमीजी से बोल दिया।
रीना office जाने के लिए auto लेने के लिए मुड़ी भी ना थी, कि निशा नीरज के साथ अंदर hospital में चली गयी।
Office लौटने में उसे इतना traffic मिला कि उसके 2 घंटे रास्ते में ही बर्बाद हो गए।
Office पहुँच कर उसने अपना काम निपटाने की बहुत कोशिश की, पर उसका काम खत्म नहीं हुआ। काम खत्म करने के लिए उसे अगले दिन सुबह जल्दी आना पड़ा।  
आज office में सुबह से ही कुछ अलग सी चहल-पहल थी। उसने निशा से पूछा, आज क्या है?
वो बड़े ही आश्चर्य भरी आवाज़ में बोली, तुम्हें नहीं पता,? आज तेरे मसीहा का retirement  है।
क्या .... आज बॉस retire हो रहे हैं? लो जी बड़ी भोली हैं, ये। इन्हें कुछ पता ही नहीं रहता है। फिर वो बाकी साथियों से खुसफुसाने लगी। अच्छा है जा रहे हैं, इसके तो बहुत ही हिमायती बने रहते थे।
boss की farewell party खत्म हुई तो उन्होंने रीना को अंदर बुलाया, और कहा- बेटा मुझे अपने retirement का अफसोस नहीं है, वो तो होना ही था। पर तुम जैसी अच्छी लड़की का साथ छूट जायेगा। मेरे जाने के बाद, तुम ऐसी ना रहना। सोच-समझ कर ही किसी की मदद करना। उसमे अपने काम को और अपने आप को suffer मत कराना, वरना जब तुम्हें जरूरत होगी, कोई भी साथ नहीं देगा। सब मतलबी हैं, तुमसे अपना कहा करवा लेंगें। पर जब तुम्हारे लिए करने की बारी आएगी, तो साफ मुकर जाएंगे।

नए boss आए, वो नहीं जानते थे कि रीना कैसी है? रीना का स्वभाव अभी भी दूसरों कि मदद का बना रहा। जिस के चलते आए दिन रीना का काम incomplete  रह जाता था। और आए दिन रीना अपने boss से डांट खाया करती। आखिरकार तंग आकर boss ने उसे inefficient worker के allegation के साथ job से निकाल दिया। जब boss उसको terminate कर रहे थे, तब एक भी उसकी सफाई देने के लिए आगे नहीं आया। बल्कि सब ने boss की ही हाँ में हाँ मिला दी।
जब ये बात उसके पुराने boss को पता चली, तो वे रीना के घर आ गए।. 

रीना के पुराने बॉस ने आकर क्या किया, जानते हैं...... स्वाभिमान (भाग -३)