हमेशा के लिए
इस दिन, मिल जाते हैैं
दो दिल हमेशा के लिए
ना जानते थे, जिन्हें कभी
खो जाते हैं, उन्हीं में 
हमेशा के लिए
एक दूजे के लिए दिल धड़कता
हमेशा के लिए
एक दूजे के वास्ते, प्यार छलकता
हमेशा के लिए
एक दूजे के लिए एतबार दिखता
हमेशा के लिए
थी दोनों की हस्ती अपनी अपनी
अब एक नज़र आते हैं, 
हमेशा के लिए
दिखते हों किसी को तो दिखते रहें
हमको तो  एक नज़र आते हैं 
आप हमेशा के लिए
इस विशेष दिन की विशेष बधाइयां
💓 Happy anniversary 💖
इस दिन से जीवन की फिर से  शुरुआत होती है,पर अब की बार होती है *हमेशा के लिए*
मेरी यह कविता सभी जोड़ों के इसी विशेष दिन को समर्पित है
 आप सभी अपने जीवन साथी के साथ युगों युगों तक प्रसन्न रहें