Monday, 10 February 2020

Tip : How to remove sticky substance from sandwich maker

How to remove sticky substance from 
sandwich maker


अगर आपके sandwich बनाते समय sandwich maker में बहुत सारा cheese, bread crumbs, veggies, etc. stick हो गए हों, तो फिर हमारा वापस sandwich बनाने का सारा mood spoil हो जाता है। पर सबको चाहिए grill sandwich ही। अब या तो restaurant से महंगे sandwich लें, या घर में sandwich maker के चिपचिप से जूझें। ऐसे में अगर आप sharp object से उसकी चिपचिपाहट खुरच के हटाएँगे, तो sandwich maker की non-stick coating हट जाएगी। तो हो गए ना, आप stuck?


Don’t worry, आप shades of life से जुड़े हैं, तो हम आपको कहीं stuck नहीं होने देंगे।

आइये इसका solution भी बता देते हैं।

आप एक bowl में 1:10 के ratio में vinegar and water का solution ले लें, means 1 spoon vinegar and 10 spoon water.

जब आपके सारे sandwich बन जाएँ, तब सिर्फ 20 second के लिए अपने sandwich maker के plug को on कर दीजिये। 

ध्यान रखिएगा 30 second से ज्यादा देर अगर आपने खाली sandwich maker चलाया तो उसकी coating damage हो जाएगी।

अब plug out करके उसमें water-vinegar का आधा solution डालकर 5 मिनट के लिए फिर plug-on कर दीजिये।

उसके बाद plug-out कर दीजिये। clean करने से पहले ध्यान से plug-out कर दीजिएगा।

फिर bowl में बचे हुए solution में एक drop liquid soap डाल दीजिये।

अब एक cotton cloth को इस soap solution में dip करके गरम sandwich maker को gentle hand से wipe कर दीजिये, clean करते समय ध्यान रखिएगा कि sandwich maker और उसमें पड़ा पानी गरम होगा।

Water-Vinegar solution से sandwich maker में जितना भी sticky substance है, सब easily remove हो जाता है।  

उसके बाद, फिर sandwich maker को गीले कपड़े से साफ कर दीजिये, जिससे soapy water हट जाए, फिर उसे dry cloth से भी clean कर दीजिये।

अब ये बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

तो बस ready हो जाइए, फिर से अपने tasty sandwiches बनाने के लिए, और सब पर फिर से छा जाइए।