Thursday, 1 October 2020

Tips : Hair Straightening Naturally

 

Hair Straightening Naturally


बहुत से लोगों को अपने बालों को straight करने का बहुत शौक होता है। बाल straight कराने के लिए straightening irons or chemical products, use किए जाते हैं।

पर straightening heat or chemicals के बार-बार use होते रहने से hair weak and dull होते जाते हैं। साथ ही hair loss भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

इसलिए आज हम आपको  hair straightening की 3 natural process बता रहे हैं।

जिससे आप का शौक भी पूरा हो जाएगा और बाल भी healthy रहेंगे।

1. Coconut milk and Lemon Juice 

Coconut milk बालों‌ को nourish and soft करता है. इसमें saturated fats पाये जाते हैं जो emollients provide करता है। इसमें acidic nature भी पाया जाता है, जो scalp में acid-alkaline balance को restore करता है।


Lemon juice बालों में clean and straightening effect देता है, साथ ही आपके बालों के luster को बढ़ा देता है।

Ingredients

Lemon

Coconut milk

Method:  1tbsp. lemon juice को ½cup fresh coconut milk में mix करके इसे बालों में apply कीजिए। 

½ hour के लिए छोड़ दीजिए, फिर mild shampoo से बालों को धो लें। 

2. Regular hot oil treatment

Hot oil therapy से बालों में oil अच्छे से absorb होकर better results देता है। जिसमें बाल ज्यादा smooth and straight होते हैं।

Ingredients

Coconut oil

Hot water

Towel

Method: Coconut oil को heat करके बालों में apply कर लीजिए। फिर towel को hot water में dip करके squeeze कर लीजिए, जिससे towel hot and dry रहे। अब towel को turban की तरह 5 minutes के लिए wrap कर लीजिए। 

Hot towel process को 3 or 4 times, repeat कर लीजिए।  Mild shampoo से wash कर लीजिए। Wide-toothed side से combining कर लीजिए। इसे आप twice a week कीजिए।

3. Milk and Honey 

हमारे बाल keratin protein से बने होते हैं। Milk में जो protein पाया जाता है, वो बालों को strength and volume देने में helpful होता है। साथ ही दूध में मिलने वाला fat, बालों को smooth, soft and straight करता है।

Honey, natural moisturiser है, जो बालों को shine देता है।

Ingredients

Milk

Honey

Method:  1tbsp. Honey को ½ cup milk में mix कर लीजिए। इस solution को spray bottle में भर लें। बालों को shampoo कर लीजिए, फिर इस solution को spray कर के 2 minutes के लिए छोड़ दीजिए। फिर plain water से बालों को rinse कर लीजिए। 


डिस्क्लेमर: यह tip केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।