Wednesday, 26 May 2021

Article : Social Media vs देशहित!

 Social media vs देशहित!




आह! आज सुबह सुबह ही दो तूफ़ान आने वाले हैं, इस news के साथ ही दिन शुरू हुआ।

एक यास; दूसरा social media, means Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp, YouTube... सब पर 26 May के बाद legal action हो सकता है?

पहले तूफ़ान से बचने की सारी तैयारियाँ कर ली गई हैं और ईश्वर कृपा रही तो सब सुरक्षित भी रहेंगे।

लेकिन social media पर गाज गिरने से तो घर-घर में तूफ़ान आ जाएगा और उसे रोका जाना उतना आसान भी नहीं है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि youth से teenagers तक और majority adults के लिए इसके बिना जीवन सोच पाना असम्भव है। 

Corona period में वैसे भी कहीं आना जाना नहीं हो रहा है, ऐसे में social media बहुत बड़ा issue हो सकता है। 

वहीं कुछ parents बहुत अधिक प्रसन्न भी हैं कि social media available नहीं होगा तो बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। 

सच में कितना dependent हो गये हैं हम social media पर। इसके कारण हमने अपने इर्द-गिर्द एक अलग ही दुनिया बना ली है, एक virtual world!

जहाँ कुछ भी सच नहीं है, पर संतोष बहुत ज्यादा है। इसने हमें अपनों से बहुत दूर कर दिया है। हमें अपनों के आने-जाने का इंतजार नहीं रहता है। ना हमारे पास किसी के लिए time है। इंतजार रहता है तो बस update का.....

पर कुछ ऐसे भी हैं, जो कि बहुत अकेले थे और उनके लिए जिन्दगी थम सी गई थी पर social media के कारण ही उन्होंने फिर से जीना शुरू कर दिया।

तो यह तो बहुत बड़ा issue है कि social media अच्छा है या बुरा। 

पर अगर बात, हमारे देश पर आती है। देश की एकता अखंडता पर आती है। उसकी संप्रभुता पर आती है तो किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है। 

और अगर social media को हमारे देश में रहना है तो, सभी को वो सारी बातें माननी होगी, उसके सारे rules and regulations मानने होंगे जो देश हित में लागू  होते हैं।

और जो यह नहीं मानेगा, हम उसके साथ नहीं हैं, अगर उसके लिए कुछ कष्ट होगा तो वो भी सिर माथे।

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳