Tuesday, 30 November 2021

Article : Corona Omicron

Corona Omicron




जब से corona virus आया है, 20 March से जिंदगी रुकी-रुकी सी चल रही है। एक variant ख़त्म होता है, जिंदगी समान्य भी नहीं हो पाती है कि दूसरा नया variant आ जाता है।

बार-बार lockdown।

इसने ना जाने कितने लोगों से उनके अपने को छीन लिया, कितनों की जिंदगी तबाह हो गई।

जब vaccination आई तो लोगों ने चैन की सांस ली कि चलो अब तो जिंदगी फिर से जी उठेगी।

पर अभी कुछ दिन ही चैन से व्यतीत हुए थे, ज़िन्दगी फिर से पटरी पर आ रही थी कि corona का new variant, omicron आ गया है।

कोरोना वायरस के इस नए variant Omicron ने पूरी दुनिया में एक बार फिर भूचाल ला दिया है। 

South Africa के doctors ने इलाज के दौरान जो कुछ समझा वो काफी डराने वाला है। Doctors का कहना है कि इस New variant को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। ये delta variant से बिल्कुल अलग है और उससे ज्यादा खतरनाक भी है। विश्व के तमाम देशों ने new variant के कारण travel ban कर दिए हैं और भारत ने भी new guidelines जारी कर दी हैं। 

चलिए जान लेते हैं कि अब तक doctors  ने omicron के क्या symptoms बताए हैं- 

Omicron से पीड़ित patients को बहुत अधिक थकान, सिर और शरीर में दर्द और कभी-कभी गले में खराश और खांसी की problem हो रही है। 

जबकि delta संक्रमण में down pulse rate कारण बना था जिसके परिणामस्वरूप low oxygen levels, सांस फूलना, smell और taste का नहीं आना शामिल था।

Omicron से बचने के लिए...

Government ने जो guidelines जारी की है, उसे ठीक से follow किया जाए।

Travel ban को strictly follow किया जाए।

साथ ही हमें भी जो corona related guidelines दी गई हैं,  जैसे social distancing, hand sanitization and wearing Mask, etc. हम उनको strictly follow करें, जिससे हमारा कोई भी हम से दूर ना हो।

सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें...