Thursday, 13 October 2022

Poem: सजनी का करवाचौथ

सजनी का करवाचौथ



सिन्दूर,चूड़ी,बिंदी, मेहंदी,

कर सोलह श्रृंगार;

करवाचौथ व्रत रखने को,

सजनी हो गई तैयार।।


दुल्हन सी लग रही है सजनी,

सुहागन का है तेज अपार;

शिकन नहीं किंचित मुख पर, 

छलक रहा चेहरे पर प्यार।


करवाचौथ में, ओ चंदा तुम,

जल्दी से आ जाना;

बादलों में छिपकर तुम,

ना सजनी को तड़पाना। 


निर्जल व्रत, कठिन तप, 

पूर्ण हो तेरे दीदार से;

दमकता रहे निखार उसका, 

बुझे ना वो तेरे इंतज़ार से। 


जीवन मेरा पूर्ण हुआ,

पाकर सजनी का प्यार;

सुख समृद्धि से भरा रहे,

हमारा प्यारा घर संसार। 


आप को कुछ प्रमुख शहरों में सूत्रों द्वारा ज्ञात हुए चंद्रमा निकलने का समय बता रहे हैं, जिससे आप को रात की पूजा करने का समय ज्ञात हो सके।


कोलकाता 07:39 बजे

पटना 07:50 बजे

योध्या 07:55 बजे

वाराणसी 07:55 बजे

प्रयागराज- 07:57 बजे

गोरखपुर 08:00 बजे

लखनऊ 08:02 बजे

कानपुर 08:04 बजे

देहरादून 08:04 बजे

हरिद्वार 08:05 बजे 

गाजियाबाद- 08:09 बजे 

मेरठ 08:09 बजे

चंडीगढ़ 08:09 बजे

आगरा 08:11 बजे

मथुरा 08:12 बजे

नोएडा 08:12 बजे 

दिल्ली 08:12 बजे

ग्वालियर 08:13 बजे

अमृतसर 08:15 बजे

अजमेर 08:17 बजे

भोपाल 08:22 बजे

जयपुर 08:22 बजे

इंदौर 08:31 बजे

जोधपुर 08:33 बजे

बेंगलुरु 08:40 बजे

मुंबई 08:51 बजे

अहमदाबाद 08:54 बजे


इन सभी समय को देखते हुए लगता है कि आज चंद्र देव जल्दी ही दर्शन देंगे।


हे चंद देव शीध्र दर्शन देकर, सभी सुहागिनों का व्रत पूर्ण कीजिएगा और सभी को अखंड सौभाग्य प्रदान कीजिएगा🙏🏻🙏🏻

आप सभी को करवाचौथ व्रत की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💕