Thursday, 22 December 2022

Article: कोरोना का डर, क्या फिर छाएगा कहर ??l

 करोना का डर, क्या फिर छाएगा कहर ?


आप सबको ही पता होगा कि कोरोना, फिर से दस्तक देने को तैयार खड़ा है। 

क्या कहा?

ऐसी बात ना बोलें

जी नहीं बोलेंगे, बिल्कुल नहीं बोलेंगे...

पर क्या बोलने, नहीं बोलने से कुछ फर्क पड़ता है?

नहीं पड़ता है। क्योंकि फर्क तो इस बात से पड़ता है कि हम करते क्या हैं...

अभी कल ही news देखी, चीन में कोरोना का कहर देखकर दिल दहल गया। 

मौत का ऐसा भंयकर मंजर देखकर, ईश्वर से यही प्रार्थना की कि हे प्रभु,  अब और नहीं। भारत में तो बिल्कुल भी नहीं...

पिछली बार से मिले दुःख से ही मन उबरा नहीं है, ना ही हम अपने जाने वालों के दुःख से कभी उबर सकते हैं।

पर वो मंज़र दोबारा ना देखना पड़े, इसके लिए प्रयास हमें ही करने होंगे।

आपको शायद याद हो, चीन zero percent corona को लेकर चल रहा था। उसने अपने देश में बहुत सारी चीजों पर ban भी लगा रखा था। 

पर ban को लेकर, लोग बहुत उकता गए था, इस कारण ban का बहुत ज्यादा विरोध हो रहा था, सरकार को इसके लिए, मजबूर किया जा रहा था कि इतना ज्यादा ban अब हटा दिया जाए।

चीन में 29 November को सरकार ने 15 cities से ban हटा लिया। नतीजा आप के सामने है। 

इस ban को हटे महीना भर भी नहीं हुआ और चीन पर तांडव नृत्य आरंभ हो चुका है। कोरोना का कहर, वहां पर गांवों तक पहुंच गया है। रोज़ लाखों संक्रमित हो रहे हैं और हजारो मृत्यु की शैय्या पर चले जा रहे हैं।

वहां पर लाशों को दफनाने के लिए, waiting लग रही है। जो medical practitioner हैं, वो over stress के कारण थक कर चूर हो गए हैं, जिससे वो खुद भी बीमार पड़ रहे हैं।

पर ऐसी स्थिति हमारे देश भारत पर ना आए, इसके लिए हमें बहुत सचेत रहना होगा। 

भारत में तो बहुत दिन पहले ही कोरोना से जुड़े सभी ban खत्म हो चुके थे, ना Mask पहना जा रहा था, ना social distancing, ना हफ्ता- दस दिन समानों को quarantine करना, ना ही sanitization, फिर भी ईश्वर की कृपा से भारत में सब ठीक है। 

पर अब अगर, भारत में सुरक्षा के लिए ban लगाया जाए, Mask पहनने के लिए कहा जाए, sanitization, social distancing, quarantine etc. तो उसे खुशी खुशी कर लीजिएगा। सरकार का विरोध करने और धरने देने का कार्य मत कीजिए।

क्योंकि यह सब हम करें कि ना करें, इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पर उन सब नियमो को मानने से हमें व हमारे परिवार पर फर्क अवश्य पड़ेगा।

इसलिए हम सब ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि हम सब की रक्षा करें, और प्रयास करेंगे, अपने देश को अपने परिवार को सुरक्षित रखने की...

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 🙏🏻