शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी के पावन पर्व पर यह भजन, दुर्गा माता को समर्पित किया है।
एक भक्त की भक्ति को भजन के रूप में प्रस्तुत किया है। हे माँ! भक्ति स्वीकार करें और हम सब पर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखिए 🙏🏻
मैय्या, तू मेरी नैया
मैय्या मैय्या,
मैं तेरा ललना,
तू मेरी है मैय्या।
साथ में मेरे,
हरदम रहना,
छोड़ कभी न चलना।
मैय्या, तू मेरी नैया।
मैय्या, तू ही खेवैया।।
तेरे सहारे, दुनिया मेरी,
तुझसे सारे नाते।
दुनिया चाहे,
जिसको पूजे,
हम शीश तुम्हें ही नवाते।
मैय्या, तू मेरी नैया।
मैय्या, तू ही खेवैया।।
जो कोई चाहे,
चांदी-सोना,
उसको वो दे देना।
मुझको अपने चरणों में,
दे दो एक छोटा सा कोना।
मैय्या, तू मेरी नैया।
मैय्या, तू ही खेवैया।।
दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻