Special Remedial Tips
आज
कल की बीमारियों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए हम कुछ अनोखे tips आप के साथ share करना चाह रहे हैं। ये सभी
मेरे द्वारा आजमाए हुए हैं, आपको विश्वास नहीं होगा, पर ये कारगर सिद्ध होते
हैं।
अगर
आप भी बहुत परेशान हों तो, एक बार इन्हे आजमा कर देख जरूर लीजिएगा। अगर मेरी इन tips से किसी का भी दर्द कम हो जाएगा, तो लगेगा हम आपके काम आ गए।
आज की मेरी ये tip दाँतों के दर्द के लिए है
आज की मेरी ये tip दाँतों के दर्द के लिए है
दाँत का दर्द – चुटकी(mouth freshner)
दाँत
का दर्द – आज कल आए दिन
सबके ही दांतों में दर्द की परेशानी रहने लगी है, कभी कभी ये परेशानी रात में शुरू हो जाती है, और दर्द इतना ज्यादा होता है कि बर्दाश्त करना संभव नहीं होता है, पर रात में डॉक्टर तो मिलते नहीं हैं। ऐसे समय के लिए आप
अपने पास चुटकी (mouth freshner) रखें। जी हाँ “चुटकी” खाने से आपको तुरंत ही आराम मिल जाएगा।
सबके ही दांतों में दर्द की परेशानी रहने लगी है, कभी कभी ये परेशानी रात में शुरू हो जाती है, और दर्द इतना ज्यादा होता है कि बर्दाश्त करना संभव नहीं होता है, पर रात में डॉक्टर तो मिलते नहीं हैं। ऐसे समय के लिए आप
अपने पास चुटकी (mouth freshner) रखें। जी हाँ “चुटकी” खाने से आपको तुरंत ही आराम मिल जाएगा।
दरअसल चुटकी में पाये जाने वाले mint की मात्रा दवा का काम करती हैं, पर mint बहुत कड़वा होता है, तो आप उसे ऐसे ही नहीं खा सकते हैं। पर इसमे मिले होने के कारण ये बहुत अच्छा स्वाद देता है। इसका भी पाउडर वाला भाग ज्यादा असरकारक होता है। कभी कभी ये इस हद तक दर्द ठीक कर देता है, कि डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
पर
डॉक्टर के पास जाने तक या दर्द ठीक होने तक ही खाएँ, उसके बाद खाना बंद कर
दीजिये। इसे अपनी आदत ना बनाएँ।
डिस्क्लेमर: यह tip केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Worth trying tip... thanks
ReplyDeleteThank you for your appreciation
DeleteNice tip👌👌
ReplyDeleteThank you Ma'am,for showing your interest and trying the tip
Delete