Sunday, 9 December 2018

Article : A good step


A good step


सरकार द्वारा एक नयी योजना शुरू हुई है। school में पढ़ रहे बच्चों के vaccination कराना। आज कल  बढ़ती व्यस्तता के कारण बहुत से लोग अपने बच्चों के properly vaccination नहीं करा पा रहें हैं। वहीं जो गरीब हैं, उनके पास समय है, पर एक तो उनमें awareness की कमी होती है, दूसरे vaccination के दाम, इतने अधिक हैं, कि वो उनके पहुँच के बाहर होते हैं, जिसका अंजाम बच्चों को आगे भुगतना पड़ सकता है।
किसी भी देश का विकास तभी संभव है, जब उस देश के बच्चे स्वस्थ हों, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं।
Thank God, हमारी सरकार को बच्चों के भविष्य की चिंता है, जिसके चलते आज कल schools, और गरीबों की बस्तियों में बच्चों के vaccination लगाए जा रहें।
जिससे जहाँ एक ओर गरीबों को राहत मिली है वहीं जो बच्चे अपने parents की व्यस्तता के कारण vaccination से वंचित रह जा रहे थे, उन्हे भी इसका फायदा मिल रहा है।
हम सभी को इसके लिए सरकार को विशेष धन्यवाद देना चाहिए, साथ ही इस अच्छे कार्य को सम्पन्न करने में उनकी हर संभव मदद भी करनी चाहिए। school में जो भी दिन vaccination के लिए निर्धारित किया गया हो, उस दिन अपने बच्चे को school अवश्य भेजिये। अगर सरकार इस कार्य को सम्पन्न करने में आपसे voluntary मांगे तो, सहर्ष स्वीकार कीजिये। सौभाग्यशाली हैं वो लोग जिन्हें देश की सेवा करने और बच्चों के भविष्य को सुधारने का मौका मिलता है। जिन्हें ये करने का अवसर मिले, उन्हें ये कार्य करने में गर्व होना चाहिए। और हम सभी को इसके लिए उनका शुक्रगुजार होना चाहिए।
सरकार और इस योजना को पूर्ण करने में लगे सभी volunteers को हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.