Wednesday 12 June 2019

Story Of Life : ये कैसा प्यार (obsession)


ये कैसा प्यार (obsession)


शिखा और शिखर दोनों भाई बहन थे। पर शिखा का शिखर के प्रति प्यार इस हद तक का था, कि उसे obsession भी कहा जा सकता था। 

शिखा की मौजूदगी में कोई शिखर को कुछ भी उल्टा सीधा नहीं बोल सकता था, फिर चाहे गलती शिखर ही क्यों ना हो।

दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, एक दिन शिखर अपना maths का home work complete नहीं कर के ले गया था। maths के teacher बहुत strict थे। 

उन्हें जब पता चला, तो उन्होंने शिखर को class से बाहर निकाल दिया। शिखर class के बाहर खड़ा रो रहा था, उसी समय शिखा, अपनी practical class के लिए शिखर की class के सामने से निकाल रही थी।

शिखर को रोता देखकर शिखा ने रोने का कारण पूछा, तो शिखर ने सब बता दिया। शिखा को बहुत तेज़ क्रोध आ गया, वो पार्क से एक पत्थर ले कर आई। और कस के teacher के सिर पर दे मारी, teacher के सिर से खून की धार बह निकली। पूरे school में शोर मच गया।

Principal ने तुरंत शिखा की माँ सपना को school बुलवा लिया।सपना के आने पर principal ने कहा कि वो शिखा को rusticate कर रहे हैं। सपना बहुत गिड्गिड़ाई, sir, इसका इस साल 10th है। 

इस समय इस को school से निकाल देंगे, तो इसका साल बर्बाद हो जाएगा। sir आप भी जानते हैं, मेरी बेटी पढ़ने में बहुत होनहार है। उसका result आपके school का बहुत नाम करेगा। आपको निकालना है, तो मेरे बेटे को स्कूल से निकाल दीजिये। वो नहीं रहेगा, तो शिखा शांत रहेगी।

सपना की बात, ने principal को सोचने को मजबूर कर दिया।शिखा उनके स्कूल की best student थी। वो बोले ठीक है, अगर आप ऐसा कहती हैं, तो मैं इस विषय में सोचता हूँ। आप एक बार शिखा से भी बात कर लें।

सपना, ने हामी भरी, और शिखा और शिखर को ले कर घर आ गईं।

क्या सपना, शिखा को समझा पायेगी, जानते हैं......... ये कैसा प्यार (obsession) भाग -2 में 


2 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.