Tuesday 20 July 2021

Article :खड़ी Car में AC चलाने पर petrol की खपत

खड़ी Car में AC चलाने पर petrol की खपत  


पहले Car, AC status symbol हुआ करते थे। सिर्फ धनाढ्य लोगों के पास ही हुआ करते थे। पर आज यह सब basic needs बनते जा रहे हैं।

आज कल ज्यादातर लोग घर में और car में भी AC ही prefer कर रहे हैं।

उसके दो बड़े कारण हैं, एक तो सबका ही financial status बढ़ गया है, तो हर कोई AC वाली car afford कर ले रहा है। दूसरा AC के बिना गुज़ारा भी नहीं हो रहा है। हर कोई आराम तलब भी हो गया है, और गर्मी की प्रचंडता भी बहुत बढ़ती जा रही है। 

Sales का सारा काम demand के ऊपर depend करता है। इसलिए अब धीरे धीरे बिना AC की car, market में available भी नहीं होगी। 

चलिए यह तो बात रही AC वाली Car की।

अब हम असली मुद्दे पर आते हैं कि खड़ी Car में AC चला कर रखने से कितना petrol consumption होता है।

क्योंकि traffic के चलते कई बार ऐसा होता है कि आप को Car खड़ी करनी पड़ती है, पर आप गर्मी के कारण AC बंद नहीं करना चाहते हैं।

या आप किसी ऐसी जगह फंस गए हैं, जहाँ बहुत गर्मी और मच्छर हैं। Light नहीं आ रही है। आप के पास आप की car है तो क्या आप घंटा दो घंटा खड़ी car में AC चला कर बैठ सकते हैं?

तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं, खड़ी Car में 1 घंटे तक AC चला कर रखने से  100 Rs. के लगभग का petrol लगता है। 

मतलब affordable है कि आप खड़ी Car में AC on करके बैठे हैं।

हमारे पास petrol वाली Car है, इसलिए हम आपको petrol Car के बारे में बता रहे हैं। Diesel Car में Diesel consumption change हो जाएगा।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप की pocket कितना allow करती है और आप की requirement  कितनी है।

तो अब से जब भी ऐसी कोई condition आए, जब‌ आपको खड़ी Car में AC चलाने की requirement लग रही है तो आप need and pocket के allow करने को calculate कर लीजिए।

बाकी जिंदगी में वो करना चाहिए, जो आप को खुशी दे। क्योंकि खुशियों के ही बहाने ढूंढने होते हैं, गम तो हजारों ऐसे ही मिल जाते हैं।

सभी हमेशा खुश रहें, यही ईश्वर से कामना है 🙏🏻

7 comments:

  1. Nice Article 👌👏🏻👏🏻👏🏻
    petrol consumption तो बढ़ता ही है कम पावर वाली cars के इंजन की life भी कम होती जाती है ।

    ReplyDelete
  2. Thank you so much for such a important information

    ReplyDelete
  3. Machine depreciate तो ही होती है, with use, or without use.

    So better keep, using it.

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. Thank you so much for your appreciation 🙏🏻💕

      Delete
  5. Thank you so much for your precious time

    ReplyDelete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.