Friday, 3 December 2021

Article : Corona's Omicron enters India

 भारत में ओमीक्रोन का प्रवेश 



हम सभी जानते हैं कि corona का new variant corona omicron आ चुका है। 

पर पहले हम को इतनी चिंता नहीं थी क्योंकि यह हमारे India में नहीं था। यह variant, South Africa, Britain, Australia, Botswana, Canada, Germany, Italy, Netherlands, Portugal सहित 23 countries में आ चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा cases South Africa में 77 and Britain में 22 पाए गए हैं। 

पर अभी कुछ दिनों पहले पता चला है कि India में corona virus के new variant omicron ने दस्तक दे दी है। 

Omicron variant के symptoms को जानने के लिए आप Corona Omicron article पढ़ सकते हैं।

इस बीच, experts ने बताया है कि इससे निपटने का सबसे बड़ा मंत्र है vaccination.

Omicron से बचने का तरीका

Health organization के अधिकारियों ने भी जोर देकर कहा है कि vaccine के दोनों doses बहुत जरूरी है। इसके अलावा Mask, social distancing, hand sanitization जरूरी हैं।


Bengaluru :

Corona virus के new variant omicron ने भारत में दस्तक दे दी है। चिंता की बात यह है कि देश में इससे संक्रमित इकलौते भारतीय बेंगलुरु के doctor की कोई travel history नहीं है। 

यह इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि omicron ने काफी पहले ही देश में दस्तक दे दी थी, genome sequencing के जरिए उसकी पहचान में शायद देरी हुई है। 

पिछले सभी variants में सबसे तेजी से फैलने वाले omicron से बचने का फिलहाल जो रास्ता दिख रहा है वह है vaccine के सभी doses लेना और सही से Mask लगाने, समेत बाकी एहतियात बरतना। 

Health Ministry के अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि नए वेरिए new variant से भी निपटने का तरीका वही है जो अबतक हम अपनाते आए हैं। बीमारी गंभीर न हो, इसके लिए vaccine के सभी doses लेना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा हमें mask पहनना होगा, वह भी सही तरीके से। 

भीड़ से बचना, social distancing और hand sanitization को जारी रखना ही होगा। 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) VK Paul ने बताया, ''omicron' की इस नई चुनौती के बाद भी vaccination ही सबसे महत्वपूर्ण औजा़र है। हम खुशकिस्मत हैं कि vaccine भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।' उन्होंने यह भी कहा, 'डरने या घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम सभी को जिम्मेदार बनना होगा। अभी variant से जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं और हम सभी सीख रहे हैं।'

कर्नाटक में जिस डॉक्टर के omicron variant से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वह और उनके संपर्क में आए लोग अभी अस्पताल में isolation में हैं। Doctor के 13 primary contact और 205 secondary contact को अब तक trace किया जा चुका है। 

Self isolation of a person which had an act risk :

दूसरी तरफ, 66 साल के जिस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में omicron variant की पुष्टि हुई है, वह देश छोड़कर जा चुका है। 'Act risk' यानी जोखिम वाले देशों में शामिल दक्षिण अफ्रीका से ये शख्स 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था। उसे तब शहर के एक hospital में self isolate होने को कहा गया था। जबतक उसके sample का genome sequencing, result आता, उससे पहले ही 27 नवंबर को वह शख्स दुबई रवाना हो गया।

फिलहाल अच्छी बात यह है कि देश में मिले omicron के दोनों मरीजों में सिर्फ हल्के लक्षण मिले हैं। दोनों ने ही vaccine के दोनों doses लिए थे।

पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिला corona का omicron variant तेज़ी से तमाम देशों में फैल रहा है। तेज़ी से फैलने के मामले में यह दूसरे variant से ज्यादा संक्रामक दिख रहा है। 

Omicron variant में बहुत ही ज्यादा mutation दिखे हैं। इसके amino acid में 45 से 52 mutation हुए हैं, वहीं इसके spike protein में 26-32 mutation हुए हैं। Virus के भीतर जो spike protein होता है, वहीं मानव कोशिकाओं के संपर्क में आता है और उसी के ज़रिए वायरस शरीर में घुसता है।

Omicron को लेकर राहत वाली बात ये है कि इसके मरीजों में अबतक हल्के लक्षण मिले हैं। 

Central Government ने कहा है कि वह इस variant पर करीबी नज़र रखे हुए हैं। International flights पर प्रतिबंध समेत सभी मुद्दों पर experts से विचार किया जा रहा है।

जिस दक्षिण अफ्रीकी शख्स में Omicron संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क में आए 264 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से कोई भी corona positive नहीं मिला है। वहीं, doctor वाले मामले में कुल 218  contacts को trace किया जा चुका है। उनमें से 5 corona positive मिले हैं जिनमें 3 primary contact हैं तो 2 secondary।

Don't be afraid, stay healthy stay safe...

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.