Wednesday 10 August 2022

Tips : Liquid dish wash

हम सभी सोचते हैं कि हमारे बर्तन चमकदार रहें, तो चलिए आज आप को liquid vim bar जैसे साबुन को घर पर ही बनाने का method बता देते हैं। 

घर पर बनाने से यह काफ़ी किफायती बनता है, तो अगर आप की maid ज्यादा साबुन भी use करेगी, तो भी उससे आप की झिकझिक नहीं होगी और आप उससे पूरे  रूआब से बोल सकेंगी, तुम्हें साबुन हम खूब सारा दे रहे हैं, अब बर्तन भी खूब साफ़ और चमकदार होने चाहिए। 

इसको बनाने के लिए जो सामान चाहिए, वो सब आपको घर पर ही मिल जाएंगे, और अगर घर पर ना हो तो आप को किराने की दुकान पर सब easily मिल जाएगा।

तो झटपट सब देख लीजिए, और इसे अपने घर पर भी बनाएं।

Liquid dish wash




Materials required:

100gm. - Salt 

2tbsp - Surf/Detergent powder

100 gm. - Vinegar 

250 gm. - Lemon 


Method:

  1. 1 Cup पानी में नमक घोल लें, अगर नहीं घुल रहा है तो पानी को हल्का गर्म कर लें। इससे नमक जल्दी ही घुल जाएगा।
  2. नमक के solution में सर्फ मिक्स कर लें। 
  3. नींबू को छोटा काट कर, 1 glass पानी के साथ pressure cooker में डालकर 2 whistle लगा लें। फिर उसे mixer में डालकर पीस लें, जिससे एक thick paste बन जाए।
  4. अब नींबू के paste को छानकर, नमक-सर्फ के घोल में डालें और अच्छे से mix कर लें। फिर सिरका डाल कर mix कर लें। अब इसमें 1 glass पानी डालकर mix कर लें।
  5. इस solution को थोड़ी देर पका लीजिए। 
  6. Boiling का काम 5-7 minutes में हो जाएगा। 

Now, Liquid dish washer is ready to use.

तो फिर सोचना क्या है, liquid dish wash बनाएं, और अपने बर्तनों को चमकदार और germ-free बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.