Friday, 3 March 2023

Article : एक धोखा ऐसा भी

एक धोखा ऐसा भी 


आज का हमारा यह article सत्य धटना पर आधारित है। इस article को share करने का उद्देश्य यह है कि जैसा धोखा उसके साथ हुआ, वो और लोगों के साथ ना हो।

आज की घटना, जिस बच्ची और शहर से जुड़ी हुई है, हम उनका नाम mention नहीं कर रहे हैं, ना ही उसकी कोई आवश्यकता है, क्योंकि यह घटना किसी भी शहर और किसी के भी साथ हो सकती है।

फिर वो चाहे, girls हो या boys, ladies हो या gents...

ध्यान देने वाली बात सिर्फ इतनी है कि इस बात को आप अपने दिमाग में रखें और अपने सभी near and dear ones को बता दें। जिससे किसी को भी धोखा ना मिले।

चलिए अब उस बात को भी बता दें।

जिस तरह से आज कल online and internet use किए जा रहे हैं, इस तरह के धोखे देने की प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है।

बात अभी चंद दिनों पहले की है, एक लड़की की नौकरी एक बड़े शहर में लगी, वो उस शहर में आ गई।

Private job, time duration ज्यादा, अकेली शहर में... Job से आकर घर में खाना बनाना उसके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था।

अतः एक दिन उसनेे internet से इस problem के solution के लिए tiffin service ढूंढी।

बड़ा शहर और prime location में उसका घर... ढेरों tiffin service दिखाई दी।

उनमें से एक ने उसे बहुत attract किया, जिस पर लिखा था, शुद्ध स्वादिष्ट भोजन, reasonable price पर, हमारा ध्येय पैसा कमाना नहीं हैं, बल्कि घरों से दूर लोगों को घर जैसा खाना, घर जैसे दाम में खिलाना है। बदले में उनसे मिलने वाला प्यार और आशीर्वाद ही हमारा मुनाफा है। नीचे phone number भी लिखा था।

लड़की ने फोन मिलाया तो दूसरी तरफ से बड़ी आत्मीयता से जवाब आया, बताइए Ma'am, हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं?

जी, मुझे tiffin service लगानी है, आज आपका advertisement देखा, इसलिए फोन किया है।

हां जी Ma'am, हमारे यहां आपको शुद्ध भोजन मिलेगा, केवल 1,800 रुपए महीने पर...

1,800...

जी Ma'am... बहुत स्वादिष्ट भोजन है। अगर आप को पसंद नहीं आएगा तो पैसे वापस... बाकी आप को एक बात बता दें कि आज तक किसी ने पैसे वापस नहीं मांगे हैं। आप को खाना ज़रूर पसंद आएगा।

ठीक है, मैं आपको online payment कर रही हूं, आप कल से tiffin service शुरू कर दीजिए।

कहकर लड़की ने online payment कर दिया।

लड़की बहुत खुश थी कि, बहुत ही कम रुपए में अच्छे खासे का इंतजाम हो गया।

Payment करने के चंद मिनटों बाद ही फोन आ गया, madam हम tiffin service से बोल रहे हैं। आप को खाना Veg चाहिए या Nonveg? 

लड़की बोली Veg...

अरे madam हम से गलती हो गई, माफ़ कर दीजिए Veg के तो 1,500 रुपए ही हैं।

1,500 रुपए...

हां, अच्छा तो आप ऐसा कीजिए, हमें अपनी Bank details बता दीजिए, हम 300 रुपए वापस कर देंगे, वो क्या है ना, आप ने online payment किया है तो हम वैसे ही आपको पैसे वापस भेज देंगे।

एक काम कीजिए भइया, आप 300 अगले महीने में adjust कर लीजिएगा।

अरे नहीं, Ma'am आप का पहला महीना है, उसी में ज्यादा पैसे ले लेना, यह अच्छी बात नहीं है।

हम आपको sms कर दे रहे हैं, जिसमें आप सब fill कर के भेज दीजियेगा। लड़की ने हां कर दिया। 

इधर फोन रखा और उधर लड़की के पिता का फोन आ गया, लड़की ने पिता को पूरा वृतांत बता दिया...

उसके पापा, IT sector में बहुत बड़े officer थे। 

पापा बोले बेटा, जो तुम ने रुपए दिए थे वो तो अब तुम भूल जाओ और आगे कुछ भी transaction नहीं करोगी, यह पूरा ठगी का मामला है। 

तुम्हारे दोस्त जिससे tifffn service लेते हैं, अभी तुम उसी tiffin service को लगा लो, जिससे तुम्हें खाने की problem ना हो।

पर पापा, वो बहुत महंगे हैं...

महंगे, सस्ते को छोड़ो, अभी मैं जो कह रहा हूं, बस उतना ही सुनो। 

उसके बाद उसके पापा ने cyber cell में complain कर दी। खोजबीन जारी कर दी गई...

उसके पापा ने सही कहा था, पूरे शहर में वैसी कोई tiffin service नहीं थी। 

बाद में उसको पता चला कि उसकी locality से पिछले एक महीने में बहुत सारे girls-boys, ladies and gents ने उस tiffin service में पैसे जमा किए थे, जिसमें से बहुत लोगों ने पैसे वापिस लेने के लिए, bank details भी दे दी, फिर 2-400 के फेर में हजारों लाखों गंवा दिए।

पर अपने पापा के aware होने के कारण उसे सिर्फ 1,800 रुपए का ही नुकसान हुआ।

तो इस घटना को share करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है, आप लोगों को aware करने का... 

साथ ही यह भी कि कभी भी lucrative offer को देखकर, बिना छानबीन के उस पर विश्वास मत करिए। 

नए शहर में जानकारी के अभाव में आपके धोखा खाने के chances बढ़ जाते हैं, इसलिए वहां जो कुछ भी करें, बहुत सोच विचार कर, आस पड़ोस से जानकारी ले कर करें।

पर इस पूरी घटना में एक बात और छुपी हुई है कि, आज कल लोग अपने में ही बहुत busy रहते हैं, सबसे कटकर रहते हैं। और सिर्फ internet से जुड़े रहते हैं, जो कि इस तरह के धोखे को बढ़ावा देता है।

जो सुख आपको सबसे जुड़ कर मिलता है, वो कटकर नहीं, internet को अपने information का जरिया जरूर बनाएं, पर हर बात के लिए, सिर्फ उस पर निर्भर रहना, आपके लिए धातक सिद्ध हो सकता है।

So be careful, be aware!

सबके साथ रहें और सुखी रहें और किसी भी तरह के धोखे के शिकार ना बने...

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.