Thursday, 11 July 2024

Article : RBI - एक बड़ा भाई (Part-1)

आज जो share कर रहे हैं, वो हमारे साथ ही घटित हुआ है और ऐसा होने पर आप को भी problem ना हो, इसलिए share कर रहे हैं।

RBI (Reserve Bank of India) एक ऐसी व्यवस्था है, जिसका नाम तो सबने सुना होगा पर उससे मिलने वाली facility को avail कितने लोग करते हैं?

कोई नहीं या बहुत कम लोग...

हम भी नहीं करते थे।

हमारा जिन banks में खाता खुला है, बस उनसे ही मतलब रखते हैं। जैसा कि सभी करते हैं।

SBI, Bank of Baroda, Canara Bank, Bank of India, ICICI Bank etc.

कुछ ऐसे ही किसी bank में आपका भी खाता खुला होगा और आप भी सारे लेन-देन इन्हीं से करते होंगे।

RBI - एक बड़ा भाई (Part - 1)

आप को पता है, जब आपका वो बैंक जो कुछ बातों में helpless हो जाता है, वहां RBI आपकी बखूबी help करता है। इसलिए यह कहना कि RBI - एक बड़ा भाई, एकदम न्यायसंगत है। 

RBI, हमें बहुत सारी facilities देता है, जिसका समय-समय पर TV, social media etc. पर advertisement भी आते हैं, जिन्हें हम ignore कर देते हैं, सुना अनसुना कर दिया करते हैं।

पर जब problem आती है तो फिर solution के लिए हमें समझ नहीं आता है कि क्या करें?

आज एक ऐसी ही problem और उसका solution लेकर RBI-एक बड़ा भाई का (Part-1) share कर रहे हैं। 

बहुत important information है, आप इसे अपने सभी जानने वालों को जरूर बताएं...

बात अभी कुछ दिनों पहले की है, जब 2000 रुपए के बंद होने की news आई थी और सबसे कहा गया था कि वो अपने पास में रखे सभी 2000 के नोट को बैंक में जमा करा दें, अन्यथा समय अवधि निकल जाने के पश्चात् उनका मोल एक काग़ज़ के टुकड़े भर का रह जाएगा। 

लगभग सभी ने 2000 का नोट बैंक में समय रहते जमा भी करा दिया है।

हम लोगों ने भी जमा कर दिया थे। पर पतिदेव ने एक नोट कुछ ज्यादा ही संभाल कर रख दिया था और वो नोट तब दिखा, जब बैंक में जमा करने की समय अवधि निकल चुकी थी।

2000 का नोट, कोई छोटी राशि नहीं होती है, उसको काग़ज़ बनते देखना, बहुत खल रहा था। 

कुछ सूझ नहीं रहा था कि क्या किया जाए, तभी उन्हें अपने एक friend की याद आई, जो कि एक bank में branch manager हैं। 

उनसे इसका solution पूछा, तो उन्होंने बताया कि, अगर तुम RBI में उस नोट को लेकर जाओगे तो, वहां आज भी उस नोट के बदले 2000 रुपए के exchange मिल जाएंगे। 

पतिदेव जब RBI पहुंचे तो उन्होंने देखा, वहां उनके जैसे और लोग भी थे, जिन्हें 2000 रुपए के नोट समय अवधि बीत जाने के बाद दिखाई दिए।

वहां बहुत ही systematic ढंग से 2000 रुपए के नोट बदले जा रहे थे। 

नोट exchange करने में किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हुई और नोट बदल जाने से एक सुकून भी मिला कि 2000 रुपए का नोट काग़ज़ नहीं हुआ। 

उसके लिए बस Pan card और आधार card लेकर जाना था। जिनके पास 2,000  के अधिक नोट थे, उन्हें cash नहीं दिया जा रहा था।

बल्कि उन्हें बदली हुई धन राशि वापस लेने के लिए, अपना account number भी submit करना था। जिससे वो धन राशि account में transfer की जा सके।

अगर आप के या आपके अपनों के पास अभी भी 2000 रुपए के नोट रह गए हैं तो आप भी उनके काग़ज़ बनने से दुखी ना हों, बल्कि जल्दी से जल्दी उन्हें RBI में जमा करा दें और बदले में 2000 रुपए के exchange लें लीजिए। 

आपको RBI से related जो दूसरी news देनी है वो बहुत-बहुत ज़रूरी है, उसे भी अवश्य पढ़ें और उसे पढ़ने के बाद आपको लगेगा, क्या ऐसा भी संभव है, साथ ही आपको समझ आएगा, हर problem का solution है, बस आपको जाना सही जगह है, मिलना सही इंसान से है...

RBI - एक बड़ा भाई (Part - 2) भी ज़रूर से पढ़ें 

So stay tuned…

4 comments:

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.