Wednesday 23 December 2020

Article: सावधानी और कितने दिन?

 सावधानी और कितने दिन?


हम सब के लिए नया साल खुशियों से भरा होने वाला है, क्योंकि हमारे Prime Minister श्री मोदी जी ने यह घोषणा कर दी है कि जनवरी से भारत में भी vaccination start हो जाएगा। Vaccination का काम सुचारू रूप से हो, इसके लिए पूर्ण व्यवस्था भी कर ली गई है।

फिर वो चाहे, deep freezer हो, data collection हो या distribution सबकी सूदृढ़ व्यवस्था की जा रही है।

पर क्या आप को लगता है कि इतना सब काफी है, देश को corona free करने के लिए?

नहीं बिल्कुल नहीं.....

आप को पता है, Pfizer, Moderna जैसी जितनी भी vaccine आ रही हैं, उनमें से किसी में भी अभी बच्चों के vaccination की बात नहीं कही गई है।

यह माना जा रहा है कि, बच्चे corona की चपेट में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वो स्कूल नहीं जा रहे हैं, किसी gathering में नहीं जा रहे हैं तो उन्हें corona नही हो रहा है।

पर क्या यह सच्चाई है कि बच्चे किसी gathering में नहीं जा रहे हैं?

हम स्कूल नहीं खुलने का तो पुरजोर विरोध कर रहे हैं और स्कूल खुल भी नहीं रहे हैं।

पर क्या हम अब भी उतनी सावधानी रख रहे हैं, जितनी हम starting में कर रहे थे।

क्या हम आज भी सामान को quarantine या sanitize कर रहे हैं?

क्या हम आज भी बाहर से आने के बाद shower लें रहे हैं?

क्या हम आज भी mask और sanitizer को properly use कर रहे हैं?

क्या हम अभी भी, बाहर तब ही जा रहे हैं, जब बहुत ज़रूरी हो? 

क्या unnecessary हम outing नहीं कर रहे हैं?

क्या हम बाहर से खाना order नहीं कर रहे हैं या dine-out पर नहीं जा रहे हैं?

क्या बच्चों को हम किसी gathering में नहीं ले जा रहे हैं?

सोचिएगा, हम क्या यह सब कर के अपने बच्चों को problem में नहीं डाल रहे हैं? 

हम सभी को बस कुछ दिन और सावधानी रखनी है, तो क्या हम नहीं रख सकते हैं?

बस कुछ दिन और सावधानी रख लीजिए। अपने लिए नहीं तो, अपने बच्चों के लिए, At least vaccine आने तक।

हमारी सरकार हमारे लिए इतना कुछ कर रही है, पर यह sucessful तब होगा, जब हमारा सहयोग होगा।

आप अभी सावधानी ना रखें, फिर असफल होने पर सरकार को दोष दें, यह कहाँ तक उचित है?

याद रखें, अभी कुछ दिन की और सावधानी हमें हमेशा के लिए corona के भय से मुक्त कर देगी।

हमें देश को corona free बनाना है, सावधानी के इस दौर को कुछ दिन और चलाना है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.