कल की शानदार जीत के साथ ही भारत ने ninth Asia Cup जीत लिया और उसके साथ ही सिद्ध कर दिया कि भारत की युवा team में भी बहुत दम है।
हालांकि Asia Cup में जो matches हुए, उसमें शुरुआत से ही साफ़-साफ़ नज़र आ रहा था कि कौन-सी teams top four हैं।
और उतना ही स्पष्ट था कि Asia Cup भारत ही जीतेगा, और वैसा ही हुआ।
India - Ninth Asia Cup Victory
(I) Match Overview :
वैसे शुरू के तीन महत्वपूर्ण wicket - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव - के जल्दी out होने और इस series के star performer, अभिषेक शर्मा के मात्र पांच रन पर out होने पर, एक बार को पाकिस्तान को लगा अवश्य था कि final match भारत के हाथों से फिसल कर उनकी झोली में आ गिरा है।
पर वो कहते हैं ना, कि जीत से पहले कभी भी जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए। बस यही सिद्ध किया तिलक वर्मा ने, अपनी शानदार नाबाद half-century वाली पारी से, कि खेल अभी बाकी है।
इस series में भारत के खिलाड़ी, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर सिद्ध कर रहे थे कि दूर-दूर तक उनको छूने वाला कोई नहीं है, फिर बात चाहे batsman की हो या bowler की।
(II) Abhishek Sharma :
अभिषेक शर्मा अपने पहले Asia Cup से ही बेहतरीन batsman के रूप में उभर कर आए।
पूरी series में, मतलब 7 मैचों में कई सारी चीज़ों में वे सबसे आगे रहे। उनमें से कुछ हैं -
- Runs - 314
- Fifties/50s - 3
- Fours/4s - 32
- Sixes/6s - 18
- Boundaries (4s & 6s) - 51
- 2nd, 3rd Highest Score - 75, 74
इसके साथ ही अभिषेक शर्मा ‘Player of the Series’ भी बने।
(III) Kuldeep Yadav :
Bowlers में कुलदीप यादव ने तो मानो कमाल ही कर दिया। वो भी 7 matches (series) में कई fields में सबसे आगे रहे, जैसे -
- Wickets - 17
- Bowling Figure - 4/7 (4 wickets & 7 runs)
(IV) Other achievements of India :
भारतीय cricketers ने Asia Cup (2025) में और भी कई सारी जगहों पर भारत का सीना गर्व से चौड़ा किया है। उनमें से कुछ players और उनके achievements के नाम नीचे दिए गए हैं -
- Tilak Varma - Best Batting Average (71), 4th Highest Runs (213), 4th Highest Boundaries (22), 5th Highest Sixes (10)
- Axar Patel - 2nd Highest Batting Average (57)
- Shubman Gill - 3rd Highest Fours (17)
(V) Presentation Ceremony :
पूरी series में अविजित रहते हुए भारतीय team ने final match जीता।
जीत के बाद आया पल Asia Cup trophy, अन्य trophies और medals लेने की।
ACC (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष, PCB (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष, और पाकिस्तान के Home Minister मोहसिन नक़वी को players को trophies और medals देने थे।
पर भारतीय players ने मोहसिन नक़वी से Asia Cup की trophy, trophies और medals लेने से साफ़ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि match खेलना और जीतना यह सिद्ध करना था कि Asia में भारत सबसे सर्वश्रेष्ठ है। पर अपनी जीत की trophy, अन्य trophies और medals अपने देश के दुश्मन के हाथ से नहीं लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों ने Pahalgam Att@ck के विरोध में, नकवी के हाथ से trophy नहीं ली।
जब भारतीय टीम ने जीत के बाद awards लेने से मना कर दिया, तो presenter Simon Doull ने कहा कि भारतीय team आज अपने awards नहीं लेगी। लिहाजा इसी के साथ presentation ceremony समाप्त होती है। इसके साथ ही presentation team के किसी सदस्य ने चुपके से वह trophy वहाँ से हटा दी।
(VI) BCCI's Recognition :
भारत की जीत के बाद BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने बयान जारी कर भारतीय team को ₹21 crores (₹210,000,000) का नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
BCCI सचिव ने कहा है - “हम भारतीय team के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। हमें गर्व है अपनी team के शानदार प्रदर्शन पर। हम अपनी team को super 4 के group series और final में पाकिस्तान को हराने के लिए बधाई देते हैं। तीनों matches एकतरफा थे और हम अपने खिलाड़ियों और support staff को देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हैं।”
(VII) Captain's recognition :
इसके साथ ही भारतीय team के captain सूर्यकुमार यादव ने announce किया है कि वो Asia Cup से मिली fees को देश की army को समर्पित कर देंगे।
जय भारत, जय भारतीय खिलाड़ी 🇮🇳
No comments:
Post a Comment
Thanks for reading!
Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)
Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.