Tuesday 11 July 2023

Recipes : Nutrition without veggies

आज कल बारिश का मौसम है और कहीं-कहीं तो बहुत ज्यादा बारिश हो रही है कि बाढ़ की स्थिति बन रही है। 

जिसके कारण, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बहुत लोगों सब्जी खरीदने भी नहीं जा पा रहें हैं।

सब्जियों के दाम चढ़ने पर किसी को दोष भी नहीं दे सकते हैं, क्योंकि बरसात में बहुत सारी फ़सल बर्बाद हो जाती है, तो जो सब्जी बेच रहे हैं, उनको भी मंहगी सब्जी मिलती है। फिर बरसात होने के कारण सब्जियों का रख-रखाव करना भी कठिन होता है, सब्जियां जल्दी ख़राब भी हो जाती है। 

ऐसे में क्या बनाया जाए कि tasty भी हो और nutritious भी।

हमने इसी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए ऐसी recipes डाली थी। आज उसके ही links share कर रहे हैं, जिससे आप की सारी problems solve हो जाएं। ना महंगी सब्जी खरीदने की tension, ना सब्जियों के रख-रखाव का झंझट, ना सब्जियों के ख़राब होने की problem, ना nutritious होगी कि नहीं उसकी उहापोह, और tasty होने की पूरी गारंटी... 

यह सभी recipes, healthy and tasty हैं। यह आपके लिए सब्जियों को replace करने का alternative option है। 

Nutrition without veggies



Soya Badi Makhana-e-Khas

Buttery Nimona

Masoor -é-Aloo

Soya Chunks ke kabab

Posto Boro

Gatte ki sabji

Methi dana ki sabji 

Potato and Baby onion ki sabji 

Dal ke kabab 


इन सभी links को click करने से आपको अपनी problem का solution मिल जाएगा।

So enjoy Rainy season☔🌦️🌧️

And stay tuned 😊

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.