Friday 6 May 2022

Tip : Getting rid of Lizards🦎

एक ऐसा जीव जो घर-घर में पाई जाती है, पर हर कोई उससे परेशान रहता है और छुटकारा पाना चाहता है। लेकिन इससे छुटकारा मिलना बहुत कठिन होता है। 

आप ने सही पहचाना, वो जीव कोई और नहीं छिपकली ही है। 

यह देखने में जितनी गंदी और घिनई लगती है, उतनी ज़हरीली भी होती है। साथ ही यह रेंग कर ज़मीन, दीवार और छत सभी जगह चली जाती है। और अगर ठीक से रेंग नहीं पाती है तो, कहीं भी, कभी भी अचानक से किसी के भी ऊपर गिर जाती है। जो इससे परेशान होने के सबब को और बढ़ा देता है।

Kitchen slab में छिपकली का यहाँ-वहाँ घूमना, खाने-पीने की चीजों को contaminated करने के लिए पर्याप्त है।

अगर आप भी छिपकली से दुखी हो चुके हैं तो आप को और अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आज इसी से छुटकारा पाने की tip, share कर रहे हैं।

छिपकली से छुटकारा 🦎


मोर पंख -

मोर, छिपकली का सबसे बड़ा दुश्मन है अतः मोर पंख होने मात्र से ही छिपकली भाग जाती है। आप को जहाँ भी लगे कि छिपकली ज़्यादा आती है, वहाँ मोरपंख लगा दीजिए। आप के घर की शोभा भी बढ़ेगी और छिपकली भी भाग जाएगी।


अंडे के छिलके -

अंडे के छिलके की महक से छिपकली को मुर्गी के होने का एहसास होता है, जिससे वो डर कर भाग जाती है। आप को जहाँ भी लगे कि छिपकली ज़्यादा आती है, वहाँ अंडे के छिलके रख दीजिए।


प्याज़ - 

छिपकली को प्याज़ की तेज़ महक बर्दाश्त नहीं होती है, अतः आप को जहाँ भी लगे कि छिपकली ज़्यादा आती है, वहाँ प्याज के टुकड़े या प्याज़ के छिलके डाल दीजिए। छिपकली वहाँ से भाग जाएगी।


कपूर -

कपूर की तेज़ महक भी छिपकली को भगाने में सार्थक होती है, अतः आप इसे भी use कर सकते हैं।

आप को छिपकली को भगाने के लिए एक home made spray भी बता देते हैं... 

Homemade spray

Ingredients

Dettol - 10 ml.

Onion juice - 10 ml.

Citric acid - 5 gm.

Water - ½ glass 

Plastic bottle with Sprayer -1 


Method

पानी में सभी ingredients डालकर अच्छे से shake कर लीजिए। फिर इसे spray bottle में भर लीजिए।

पर ध्यान रखिएगा कि अगर यह spray, किसी छिपकली के ऊपर डल जाता है तो छिपकली मर भी सकती है।

तो बस, आप भी ऊपर दिए गए tips use कीजिए और घर को छिपकली से मुक्त बनाएं...