Friday 19 November 2021

Tips : बालों की समस्याएं और मेंहदी

अब जबकि हमने आपको Tip, सफेद बाल और मेंहदी में मेंहदी की ख़ासियतें बता दीं और यह बात भी बता दी है कि बालों में मेंहदी कैसे लगाएं।

तो अब समय आ गया है कि हम आपको मेंहदी में ऐसी प्राकृतिक चीज़ें मिलाने के बारे में जानकारी दें, जो आपके बालों के लिए ‘एक पंथ दो काज’ की तरह काम करें।

यानी मेंहदी, बालों को फ़ायदे पहुंचाने के साथ-साथ बालों से जुड़ी कुछ अन्य समस्याओं को भी ठीक कर दे।

तो आइए ये बात भी जान लीजिए कि मेंहदी को तब कैसे लगाएं, जब आप अपने बालों की कुछ अन्य समस्याओं से निपटना चाहते है...

बालों की समस्याएं और मेंहदी


जब बाल बढ़ाना हो :

यदि बाल बढ़ाना चाहते हैं तो 150ml. तिल के तेल को गर्म करें। इसमें दो बड़े चम्मच मेंहदी का पाउडर मिलाएं और ठंडा होने पर एक bottle में भर कर रख लें। एक week में दो-तीन बार रात को यह तेल लगा कर मालिश करें, shower cap पहन कर सो जाएँ और सुबह किसी mild shampoo से बाल धो लें। 


जब बालों को झड़ने से रोकना हो :

इसके लिए 150ml. Mustard oil में कुछ मेंहदी के पत्ते और दो चम्मच भृंगराज पाउडर डालें। इस तेल को उबालें। ठंडा कर के एक bottle में भर लें।

यह तेल 20-25 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Week में दो-तीन बार रात में इसे लगा कर, shower cap पहन कर सो जाएं और सुबह बाल mild shampoo से धो लें। कुछ ही हफ़्तों में आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा।


जब बालों की conditioning करनी हो :

यदि बालों की conditioning करना चाहती हैं तो दो चम्मच चायपत्ती को पानी में डाल कर उबालें। पानी को ठंडा होने दें। 

इस पानी और मेंहदी पाउडर को मिला कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें। इसे 15-20 मिनट भीगने दें।

अब इसमें दो चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें। अपने बालों की चमक से आपको प्यार हो जाएगा।


जब बालों से dandruff हटानी हो :

मेंहदी बालों से dandruff हटाने में कारगर होती हैं और यदि आप dandruff हटाने के लिए मेंहदी का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो एक tablespoon मेथी दाने रात को पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीस लें। 

अब थोड़े से नारियल के तेल में मेथी के दानों का paste मिलाएं और बालों की लंबाई के अनुसार (जिससे यह बालों में अच्छी तरह लग सके) मेंहदी का पाउडर मिला कर मिश्रण तैयार करें।  

यदि आप चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ा आंवले का पाउडर भी मिला सकती हैं। इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग एक घंटे के बाद बालों को mild shampoo से धो ले।

Note - आप को जब भी बालों में solution लगा कर सोना है, तो उसके लिए एक rough pillow बना लें। जो कि इस समय लगाकर सो सकें, जिससे आप को shower cap लगाकर ना सोना पड़े। 

अब आप को मेंहदी के benefits, बालों में मेहंदी को  लगाने का सही तरीका और साथ में बालों की other problems के होने से मेंहदी के साथ अन्य natural products मिला कर problem को solve कैसे करें, यह पता चल गया है।

तो अब सोचना क्या है, हर problem को naturally solve कीजिए और व्यर्थ में chemical का use बंद कीजिए।