Thursday, 31 March 2022

Tip : Fastag fraud

 Fastag fraud 

आज आप के लिए, ऐसी awareness लाएं हैं, जो किसी के साथ कभी भी हो सकती है, तो रहें सावधान और इस tip को ध्यान से पढ़िए और अपने सभी near and dear ones को भी बताएं...

आप जब भी national highway use करते हैं तो आप को हर 60 km. पर toll tax देना होता है, जो 35-70 रुपए से लेकर 150-200 से 300 रुपए तक होता है।

पहले यह cash में दिया जाता था, पर जब से fastag लगा है, इसे cashless कर दिया गया है।

आप सोच रहे होंगे कि यहाँ fraud कहाँ हो रहा है? तो थोड़ा धैर्य रखें, हम उसी के विषय में बताने जा रहा है।

जब आप toll plaza से जा रहे होते हैं तो  fastag द्वारा toll tax, scan कर लिया जाता है और amount आप के account से कट जाता है।

कभी ऐसा हो कि आप toll plaza से निकले और fastag को उनका scanner, scan नहीं कर पा रहा हो, तो black list tag आ जाता है।

आप से कहा जाएगा कि आप अपना vehicle थोड़ा आगे पीछे कर लीजिए, जिससे कि fastag scan हो सके।

अगर तब भी fastag, scan नहीं हो रहा होगा, तो वो आप से कहेंगे कि हम handheld reader लेकर आते हैं, यह हाथ से पकड़ी जाने वाली मशीन होती है, जिससे Fastag, scan किया जा सकता है। पर उसमें भी आप का invalid fastag आ रहा हो तो, आप को toll tax, manually pay करने को कहा जाएगा।

और वो आपको उस amount की पर्ची काटकर दे देंगे, बस यहीं ध्यान देना है, आप जल्दी में होंगे और वो आपको किसी भी number की पर्ची पकड़ा देंगे। किसी भी vehicle का, जिसका toll tax पहले ही लिया जा चुका है। ध्यान रखिएगा कि जहाँ कहीं भी आप खर्च करें, उसके bill पर नाम आप का ही हो। क्योंकि सही नाम होने से ही वो पैसा सरकार के पास जाएगा, वरना सारा पैसा black money बनकर करने वाले की pocket में जाएगा।

साथ ही जब आगे कभी आप को किसी तरह की कोई enquiry करनी होगी, तो यह छोटे-छोटे सबूत, बहुत बड़े-बड़े role play करते हैं। 

अगर आप का नाम या आपकी कोई पहचान जैसे number आदि आपके bill में होंगे, तभी वो मान्य है अन्यथा आप के bill pay करने के बाद भी आप को defaulter माना जा सकता है।

दूसरा कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी भी card से bill, pay कर रहे हों तो, amount तो deduct हो जाता है, पर किसी error की‌ वजह से show नहीं होता है। पर अगर आप को बाद में details मिलती है कि वो amount deduct हो गया था, तो आपके complain करने से वो amount आपको later or sooner refund हो जाता है। 

पर इसके लिए भी जरूरी है कि उस समय मिलने वाली पर्ची पर नम्बर आपके vehicle का ही हो।

सावधान रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें ...