Sunday, 30 June 2024

Article : India-एक बार फिर champion

कल भारत का तिरंगा एक बार फिर से पूरे विश्व पर लहराया है।

कल एक बार फिर से T20 World Cup में India ने अपनी जीत दर्ज कराई है।

2007 में धोनी की captaincy में India ने T20 World Cup जीता था और पिछले 16 साल से भारत को इंतज़ार था, अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने का…

'लहरा दो, लहरा दो, सरकशी का परचम लहरा दो। गर्दिश में फिर अपनी, सिर-ज़मीं का परचम लहरा दो…'

India-एक बार फिर champion



कल 2024 में वो मौका आ ही गया, जब भारत एक बार फिर से रोहित शर्मा की captaincy में विश्वविजयी बना। 

एक बात ऐसी है कि इन 16 सालों में India की पूरी की पूरी team बदल गई, नहीं बदला तो, सिर्फ और सिर्फ एक player, और वो है इस बार की Indian team का captain रोहित शर्मा…

रोहित शर्मा ने अपनी अगुवाई में भारत के नाम एक और जीत दर्ज करा दी, या यूं कहें कि जो गर्व भारत को रोहित शर्मा ने 2007 में अपनी batting द्वारा दिलाया था, आज वही गर्व, अपनी captaincy में भी दिला दिया।

इस जीत में एक और अहम बात थी, कि Indian team ने इस पूरे tournament में अपनी अविजित जीत दर्ज की है, means इस पूरी series में India ने सारे match जीते हैं, जो कि अपने आप में एक 'record-making' history है।

अभी पिछले वर्ष ही हुआ, ODI World Cup की trophy, Indian team के पास आते-आते चूक गई थी, उसमें भी रोहित शर्मा की captaincy में India सारे matches जीतते हुए final में पहुंची थी। सबको पूर्ण विश्वास हो चला था कि भारत को एक और World Cup मिल जाएगा पर वो Australia ने जीता था।

T20 World Cup format में India का Australia के साथ Super 8 (Second group stage - A) में match हुआ था,  जिसमें India ने Australia को शिकस्त दी। 

जिससे Australia semi-finals से दूर हो गया, और finally semi-finals में पहुंच भी नहीं पाया।

Pakistan, Australia, England एक-एक कर सारे competitor को हराते हुए Indian team ने final में आखिरी competitor South Africa को हराया और world cup पर अपना नाम अंकित कर दिया।

कल का match बहुत ही twists and turns के साथ आगे बढ़ता गया‌। 

Match start होने से पहले wining probability, India की ज़्यादा थी।

Toss जीतने के बाद India ने batting opt की। लेकिन रोहित शर्मा के जल्द ही out होने के साथ ही wicket की झड़ी सी लग गई और match, India के हाथ से फिसलता नज़र आने लगा। तभी विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी संभाली और उनकी धुआंधार पारी ने India को एक बार फिर से match में पकड़ दिला दी और 176 का सम्माननीय score बना दिया।

अब match, bowlers के हाथ में था, उन्हें ही भारत को विजयी पथ पर आगे ले जाना था।

Bowlers ने अपना काम बखूबी निभाना आरंभ कर दिया, शुरूआत बहुत अच्छी हुई, South Africa के players भी जल्दी-जल्दी out होने लगे। लेकिन एक बार फिर 13 overs के बाद से match, India की पकड़ से छूटने लगा। 

फिर आए बुमराह, हार्दिक पांड्या व अर्शदीप सिंह, और match ने 16 overs से turn लेना शुरू कर दिया। जो match पूरी तरह से South Africa की पकड़ में पहुंच गया था, 24 balls में 26 run… उसे हमारे जांबाज bowlers ने अपनी तरफ मोड़ना शुरू कर दिया...

बुमराह और अर्शदीप ने अपनी bowling से runs को बांध कर रख दिया, साथ ही बुमराह ने death over में एक wicket भी चटकाया...

पर आखिर over तक match आर-पार की situation में ही था, हर ball इस निर्णय को निर्धारित कर रही थी कि जीत किसकी होगी। 

फिर हार्दिक पांड्या ने bowling की, उसने death over में एक महत्वपूर्ण wicket लिया और last over में दो wicket चटकाए और सूर्यकुमार के बेहतरीन catch ने last की दो balls पहले यह सुनिश्चित कर दिया कि India ये match, और अपना दूसरा T20 World Cup जीत चुकी है। 

आखिर के चार overs बहुत ही रोमांचक और interesting रहे। दोनों ही देश के वो सारे नागरिक, जो इस match को देख रहे थे, अपने-अपने देश की जीत की कामना कर रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे।

लेकिन प्रार्थना हमारी स्वीकार की गई और India ने जीत हासिल की। 

भारत को विश्वविजेता बनने के लिए अनेकानेक बधाई और हर भारतवासी को जिन्होंने इसकी कामना की, उनको भी बधाई...

जीत तो देश की होती है, पर उन खिलाड़ियों के लिए, जो उस match से जुड़े होते हैं, उनके लिए यह स्वर्णिम पल होता है।

सारे ही players को बहुत बहुत बधाइयाँ, शुभकामनाएँ और बहुत सारा धन्यवाद।

Indian team के एक-एक players को उनके अथक प्रयास के लिए कोटि-कोटि नमन। Team में मौजूद हर एक खिलाड़ी का विशेष महत्व होता है हर एक की मेहनत और प्रयास से ही team जीतती है। 

आगे भी Indian team ऐसे ही और बहुत सारे world cup जीतती रहे। Match चाहे जो भी हो; Cricket, Football, Hockey, Chess etc…


जिससे हम हर world cup के बाद बोलें,

India, एक बार फिर champion…


जय हिन्द जय भारत 🇮🇳