Thursday 29 September 2022

Article : Navratri Gift by Indian Railways

नवरात्र में रेलवे का तोहफा  



इस नवरात्र में हम उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं, जिन्हें नवरात्र के दौरान Indian Railways के through journey करनी पड़ती है।

व्रत के समय यात्रा करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे समय में फलाहार खाना मिलना बहुत कठिन हो जाता है और हर समय फल, आदि खाकर व्रत करना बहुत कष्टकारी हो जाता है।

अगर आप भी नवरात्र के दिनों में train journey कर रहे हैं तो अब आप को बहुत ज़्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या हो गया है?

तो हम आपको बता दें कि अब से Indian Railways में नवरात्र special थाली देने का arrangement भी कर दिया गया है।

नवरात्र special थाली! वो भी train में!

जी हाँ! आप ने बिल्कुल सही सुना है। Indian Railways अब नवरात्र special थाली भी दे रहे हैं। और दूसरी good news यह है कि, इस नवरात्र special थाली का price भी बिल्कुल reasonable है।

आप को variety का फलाहार खाना, 100 रुपए तक में मिल जाएगा।

Navratri Special Thali: नवरात्रि के दौरान train में सफ़र करने वाले यात्रियों को IRCTC अब 100 रुपये से भी कम rate में शुद्ध सात्विक व्रत की थाली उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए passenger को e-catering partner के helpline '1323' को dial कर, खाना order करना होगा। फिर आपकी थाली, सीधे आपकी seat पर पहुंचा दी जाएगी।

इसके अलावा आप food on train, पर भी order कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप को कोई भी confusion हो तो आप, इस number पर 844-844-0386 directly call भी कर सकते हैं, जिसमें railway  का customer care executive, आप के food order के according आप को assist कर देगा।

आइए अब जानते हैं कि IRCTC के menu में क्या क्या है? और कितने रुपए का है?

IRCTC Fast Special menu:

99 रुपये - फल, कुट्टू की पकौड़ी, दही 

99 रुपये- 2 पराठे, आलू की व्रत वाली सब्जी, साबूदाने की खीर 

250- पनीर पराठा, सिंघाड़ा और आलू पराठा 

इन सबके साथ ही नवरात्रि special थाली, साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना बड़ा, उपवास platter, लस्सी, roasted मखाना, रबड़ी और अंगूर रबड़ी के साथ-साथ फलाहारी थाली का भी arrangement किया गया है।

इसके अलावा आप शाही पनीर, आलू, जीरा राइस, फ्रूट रायता, साबूदाना पापड़, उबली हुई शकरकंदी और मिठाई‌ का भी आनंद उठा पाएंगे। IRCTC की तरफ से 400 stations पर ये  facility available होगी।  

IRCTC के according नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए व्रत special थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है। इस व्यवस्था को demand के according आगे भी जारी रखा जा सकता है।

IRCTC के इस फैसले से व्रत के दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है। 

एक बार सोचिए जरुर कि जब भारत में लाखों लोग नवरात्र में व्रत रखते हैं, तो इस अच्छी scheme के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा गया?

साथ ही इस scheme को बढ़ावा जरुर दीजियेगा, जिससे यह अच्छी सोच और प्रयास हमेशा कायम रहे...


जय माता दी 🙏🏻