Thursday, 2 April 2020

Recipe : Suji roll

Quarantine segment की यह मेरी 8th recipe है।
जब से Lockdown  हुआ है, तब से bread  भी बंद है, पर हम बहुत सारे snacks, bread से ही बनते हैं। तो समझ नहीं आ रहा है, उसके बिना कैसे tasty snacks बनाएं?
नहीं कुछ सोचने की जरुरत नहीं है, आप हमारे साथ हैं।
तो आज आपको बताते हैं, bread use  करने की जगह हम एक healthy option ले सकते हैं । 
Bread roll बड़े से बच्चों तक सब को ही बहुत पसंद आता है, तो हम bread की जगह सूजी को लेकर suji roll बनाएंगे, जो bread roll से ज्यादा tasty and  healthy  है। तो try कीजिए इस gluten-free snack को, जल्द से जल्द।

Suji roll


Ingredients:
  • Potato - 250 gm.
  • Suji - 2 tbsp.
  • Salt - as per taste
  • Ghee - for frying
  • Cumin - 1/2 tsp.
  • Green chilli- as per taste

Method:
  1. Suji में 1 tbsp. पानी डालकर ½ hour के लिए छोड़ दें। सूजी पानी soak करके soft हो जाएगी।
  2. आलू को उबाल लीजिए।
  3. अब आलू में जीरा, हरी मिर्च, नमक, और soaked सूजी को डालकर अच्छे से mix करके अपनी पसंद का shape दीजिए।
  4. Wok में घी डालकर तेज़ गरम कर लीजिए।
  5. उसमें एक एक करके roll डालते जाएं।
  6. Roll को दोनों तरफ से crispy होने तक fry कर लें।
  7. इसे Tomato sauce के साथ serve कीजिए।

Note:
  • अगर आपके पास धनिया पत्ती है, तो आप उसे भी डाल दीजिये, इससे taste increase होता है
  • Diabetic patients आलू की quantity कम कर, सूजी की quantity बढ़ा सकते हैं।

Bhajan (Devotional Song) : मेरे राम ने रुप धरे सारे


मेरे  राम ने रुप धरे सारे



मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे
कोरोना की फैली महामारी
कांप रही है दुनिया सारी

राम डाक्टर रुप में आए
रोगी को वह स्वस्थ बनाएं
सबकी वो जान बचाएं
कोरोना को दूर भगाएं

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

राम पुलिस रुप में आए
अनुशासन का पालन कराएं
हमारे रक्षक वो कहलाएं
कोरोना को दूर भगाएं

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

राम सफाई कर्मचारी बन आए
हर गंदगी दूर भगाएं
अस्वस्थ होने से हमको बचाएं
कोरोना को दूर भगाएं

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

राम नेता रूप में आए
सारी व्यवस्था सुदृढ़ बनाए
कोई कमी कहीं ना आए
कोरोना को दूर भगाएं

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

इस संकट  में कितने जुड़े हैं 
खतरे में भी काम कर रहे हैं
वो सब हैं भारत के योद्धा
कोरोना उनसे ना जीत सकता

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

हम इनकी मेहनत सफल बनाएं
कोई चूक ना होने पाए
घर रहकर हम इन्हें विजयी बनाएं
कोरोना को दूर भगाएं

मेरे राम ने रुप धरे सारे
राम, किस किस रूप में पधारे

🙏🏻💐 जय श्री राम 💐🙏🏻

यह भजन : "श्याम चूड़ी बेचने आया" की तर्ज पर गाया जाएगा।