Wednesday, 11 September 2019

Story of life : एहसास

एहसास 


डॉ. अमर, डॉ. नितीश, डॉ. मालिनी तीनों ने मिलकर त्रिवेणी hospital खोला, तीनों ही अपनी अपनी field में expert थे।

डॉ अमर neurologist, डॉ नितीश General physician, और डॉ मालिनी cardiologist थी।

डॉ अमर और डॉ मालिनी समाज सेवा के लिए डॉक्टर बने थेजबकि डॉ नितीश सिर्फ मोटी धनराशि एकत्रित करने के लिए ही डॉक्टर बने थे। 

इन सभी के मन की बात, जब ये patient देखते थे, तब भी साफ झलकता था।

डॉ अमर सबसे senior डॉक्टर थे, तो वही head थे, इसलिए वहाँ के decision, उनके according होते थे।

Hospital बहुत ही अच्छे से चल रहा था। तो इन तीनों ने और बहुत से doctors को appoint कर लिया था। वो सब भी बहुत अच्छे थे। कुछ ही समय में hospital शहर का best hospital बन गया।

एक दिन अचानक डॉ अमर ने आकर बताया, कि वो हमेशा के लिए America जा रहे हैं। ये बात सुनकर, डॉ नितीश बहुत खुश हो गए। क्योंकि वो second senior डॉ थे, तो डॉ अमर के जाने से वो hospital head बन जाते।

पर डॉ मालिनी ने पूछा, ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो अमर बोले, मेरे बड़े भाई मेरे लिए पिता समान हैं, उन्होंने मुझे पढ़ाया-लिखाया है। 

उनका America में बड़ा hospital है, वो मुझे हमेशा वहाँ बुलाते थे। पर मेरे भारत प्रेम के कारण चुप हो जाते थे। पर अब उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी है, इसलिए मुझे वहाँ जाना होगा। और उनका hospital संभालना होगा।

आपने त्रिवेणी के बारे में कुछ नहीं सोचा, sir? मालिनी फिर बोली।

सोचा ना, ये तो मेरा पहला प्यार है....... 

आगे पढ़िए एहसास (भाग -2)  में