Sunday, 29 April 2018

Poem : घर का वो कोना

  घर का वो कोना 
Image result for room with an open window
घर का वो कोना मुझे बहुत भाता है
जहां ठंडी हवा का झोंका आता है
वहां ,बैठ के मुझे मुश्किलों का हल मिल जाता है
 घर का वो कोना मुझे बहुत भाता है
सोचती हूँ  कभी
ईश्वर की सृष्टि का नहीं कोई मेल
इस हवा के मुकाबले,कूलर एसी सब फेल
ये हवा,मन को भीतर तक छू जाती है
जीने की इच्छा को और बलवती कर आती है
दिखती नहीं है, फिर भी एहसास है इसका
यही बात, ईश्वर के अस्तित्व का आभास कराती है
इसके होने से, जब पेड़ का पत्ता हिलता है
उसे देख अजब सा सुख मिलता है
आप भी ढूंढिए, अपने घर का वो कोना
जहां चलता हो पवन का झोंका सलोना
यही एहसास आप भी  पाएंगे
जीवन के हल मिल जाएंगे