Wednesday 26 June 2019

Kids Story : Advay the hero : Wastage

Advay the hero (wastage)


एक दिन advay के school में Ma’am ने announcement किया, कल sports day है, इसलिए principal ने decide किया है। kids के लिए game के बाद सबको school से ही lunch provide किया जाएगा, इसलिए कल कोई भी lunch ना लाये।  

Advay ने Ma’am से पूछा, हमारे लिए खाना कौन बनाएगा?

Ma’am बोली, हम लोग बनाएँगे, और आप लोग serve करोगे।

Wow! कल तो मज़ा आ जाएगा, सारे बच्चे खुशी से चिल्लाने लगे।

Advay आज school जाने के लिए बहुत excited थाmumma के हाथ का खाना तो रोज़ खाता था। आज ma’am के हाथ का खाना मिलेगा।

जब वो school पहुँचा, तो ma’am ने उसको एक team का leader बना दिया।

बच्चों ने Games में बहुत enjoy किया, पर आज सब अपनी ma’am के द्वारा बनाए खाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

खाना ready हो गया था, हर class के लिए 5 teams, जिसमें 2 बच्चे और हरेक का एक team leader भी था।

Ma’am ने पाँचों team के बच्चों को खाना दे दिया, सब अपनी अपनी row में खाना distribute कर रहे थे। और टीम leader का काम था, सारे kids को proper food service मिले।

थोड़ी देर बाद ma’am आयीं, सारे बच्चे अच्छे से खाना खा रहे थे, कुछ पल बाद सबने खाना खा लिया। वो, देखकर हैरान रह गयीं, किसी ने भी plate में खाना नहीं छोड़ा था।

Ma’am ने इसका कारण पूछा, तो सारे बच्चे बोलने लगे, ma’am आप ने तो advay को एक group का leader बनाया था, पर ये पूरी class का leader बन गया था। ये हम सब को limit में ही खाना देने दे रहा था, और finish होने पर ही और खाना दिलवा रहा था।

साथ ही सबको पूरा खाना finish करने पर ज़ोर भी दे रहा था, और जब खाना finish हो रहा था, तभी ice-cream दे रहा था।

Ma’am ने advay से पूछा, तुम ऐसा क्यों कर रहे थे?

तो वो बोला क्योंकि mumma ने कहा है, खाना छोड़ना गंदी बात होती है, उससे बहुत सारा खाना waste हो जाता है। जिससे बहुत लोग भूखे भी रह जाते हैं।

Advay ने पूछा, मैंने ठीक किया ना ma’am?

Ma’am बोली, बहुत अच्छा किया।

Ma’am सारे बच्चों से बोलीं, आज advay के कारण आप में से किसी ने खाना waste नहीं किया, जो कि बहुत अच्छी आदत है। आप सब आगे से ध्यान रखें, खाना उतना ही लें, जितना खा सकें। अगर आपको और चाहिए, तो फिर से ले लें। सबने advay के लिए clapping की।

आज advay की सूझबूझ से सबको खाना पूरा पड़ा गया था, साथ ही ये सीख भी मिली, कि खाना छोड़कर, खाने की wastage नहीं करना चाहिए।



Related Post(s):
Kids' Story: मजबूरी ( https://shadesoflife18.blogspot.com/2018/05/kids-story_9.html?m=1 )