Friday 23 October 2020

Bhajan (Devotional Song): करती कमाल मैया

आज आप सब के साथ मुझे कटनी की श्रीमती किरण मोर जी के द्वारा भेजा गया माता रानी का भजन, साझा करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है

इस भजन के माध्यम से उन्होंने, मातारानी जी के आगमन से विसर्जन तक के नौं दिनों का वर्णन किया है। 

आइए हम सब आनन्द लें।

करती कमाल मैया

 



अरे करती कमाल,मैया करती कमाल
रहतीं हैं नौ दिन शान से----२

रोज सुबह सुबह भक्त जल हैं चढ़ाते
शाम हुई फूल दीप नारियल हैं लाते,
लाते पूजा के थाल, लाते पूजा के थाल
रहतीं हैं नौ दिन शान से----
करतीं कमाल------

भक्त नौ दिन मैया को चुनरी चढ़ाते
पोशाक चूड़ियां लाल और श्रृंगार लाते
मैया करतीं श्रृंगार, मैया करती श्रृंगार
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करती कमाल------

मैया के द्वार पे है रोज भोग लगता
खीर और पूड़ी साथ हलवा भी बंटता
पा लो प्रसाद, मां का पा लो प्रसाद
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

मैया के द्वार नौ दिन मेला है लगता
 रोज सुबह शाम भक्ति का रस है बटता
रहता धमाल,नौ दिन रहता धमाल
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

मैया के द्वार पर कन्यायें हैं जींवतीं
नौ दिन कन्यायें मैया सा रूप दीखतीं
कर लो दर्शन, मां के करलो दर्शन
रहतीं हैं नौ दिन शान से
करतीं कमाल----

मैया के द्वार भक्तें रोज भक्त गाते
ढोलक मंजीरा और झांझर बजाते
दे देकर के ताल,दे देकर के ताल
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

सप्तमी, अष्टमी सब मैया जी को पूजतीं
मैया जी भक्ति में नाच-नाच हैं झूमतीं
झांकी बेमिसाल, झांकी बेमिसाल
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

नवें दिन माता का भंडारा होता
श्रद्धा और भक्ति का रस मिला होता
करके नमन खाते, करते नमन
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

दसवीं के दिन मां विसर्जित हैं होतीं
भक्तों की आंखें फिर कैसे हैं रोतीं
दिल का देखो हाल, देखो दिल का हाल
रहतीं हैं नौ दिन शान से
मैया करतीं कमाल------

जय माता दी
नवरात्रि पर्व की शुभकामनाओं के साथ

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼


यह भजन किरण जी ने इस धुन में गाया है, आप चाहें तो इसे किसी और धुन में भी गा सकते हैं।


Disclaimer:
इस पोस्ट में व्यक्त की गई राय लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। जरूरी नहीं कि वे विचार या राय इस blog (Shades of Life) के विचारों को प्रतिबिंबित करते हों। कोई भी चूक या त्रुटियां लेखक की हैं और यह blog उसके लिए कोई दायित्व या जिम्मेदारी नहीं रखता है।

माता रानी के और भी नए भजन आप को यहां click 👇🏻 करने पर मिल जाएंगे, आप उनका भी आनन्द लें सकते हैं...

माता रानी के भजन