Tuesday, 28 May 2024

India's Heritage : कुछ खेल सनातन के

किसी भी धर्म, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देना हो, तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो इस तरह से frame किया जाए कि वो easily understandable हो, interesting हो और उसे सीखने-समझने के लिए बाध्यता ना की जाए।

वैसे तो सब धर्मों में सिर्फ और सिर्फ हिन्दू धर्म ही ऐसा है, जिसको अपनाने के लिए कभी, किसी को बाध्य नहीं किया जाता है। बाकी सभी धर्म अपने विस्तार के लिए लोगों को कभी विवश करके तो कभी प्रलोभन देकर अपने धर्म को मानने के लिए बाध्य करते हैं।

पर आखिर कब तक हिन्दुत्व का विस्तार करने के लिए, उसकी सर्वश्रेष्ठता का प्रचार करने के लिए कुछ नहीं किया जाएगा।

कुछ खेल सनातन के


सब धर्मों में आने वाली पीढ़ी को उसकी महत्ता, उसकी सर्वश्रेष्ठता का ज्ञान दिया जाता है। पर हम हिन्दू, हम पर तो आधुनिकता का‌ ऐसा चश्मा चढ़ा है कि हम तो अपने बच्चों को हिन्दुत्व के विषय में कुछ नहीं बताते हैं।

हमारी पीढ़ी ने तो फिर भी रामायण पढ़ी है और उसका पाठ भी कर लेते हैं। साथ ही धन्यवाद है दूरदर्शन का, कि उसमें मनोरंजन के नाम पर रामायण और महाभारत जैसे serials दिखाए गये थे। और तब channel भी एक ही था तो लोगों के पास option भी नहीं था, इसलिए सबने देखा भी।

आज कल ना तो बच्चे interested हैं ऐसे program देखने में, और ना parents सोचते हैं कि बच्चों को इस विषय में जानना चाहिए।

मतलब पीढ़ी-दर-पीढ़ी हिन्दुत्व का, सनातन का ज्ञान बड़ा सा zero होता जा रहा है।

अब अगर बच्चों का सनातन धर्म में रुझान बढ़ाना है तो एक कदम आगे का सोचना पड़ेगा। यह सोचा जा रहा है कि कैसे हम अपने बच्चों को सनातन धर्म के विषय से अवगत कराएं।

इसके लिए एक बेहद ही आकर्षक योजना बनाई जा रही है, और वो‌ है gaming : 🎮

Video games ऐसे game हैं, जो आज लगभग हर बच्चे की पहुंच तक आ गया है।

ऐसे में इस तरह के game plan किए जा रहे हैं, जो कि सनातन धर्म से जुड़े हुए हैं। जिसके hero हैं :

  • प्रभु श्रीराम
  • भगवान कृष्ण
  • गौतम बुद्ध
  • गुप्त साम्राज्य के सम्राट विक्रमादित्य
  • गुप्त साम्राज्य के सम्राट समुद्रगुप्त
  • मौर्य साम्राज्य के सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य
  • मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक
  • चोला साम्राज्य के सम्राट राजेन्द्र

उनके शौर्य, उनके महान व्यक्तित्व, उनकी प्रतिभा का ज्ञान, बच्चों को खेल-खेल में ही हो जाएगा।

आप से अनुरोध है कि बच्चों तक सनातन धर्म का ज्ञान पहुंचे तो उसके लिए इतना तो कर ही सकते हैं कि बच्चों को ऐसे games provide कीजिए, प्रोत्साहित कीजिए।

हमारे बच्चे, chinese, japanese, american games को खेलें और वहां के virtual character को अपना idol समझें, उससे अच्छा है कि सनातन से जुड़ें, वास्तविकता से जुड़ें, अपनी देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ें।

Gaming के through बच्चे easily, interesting way में, और बिना किसी ज़ोर-ज़बरदस्ती के सनातन से जुड़ते चले जाएंगे।

आप चाहें इसे मानें, या ना मानें, आगे सर्वत्र सनातन धर्म ही व्याप्त होगा, तो हमारे घरों में आज से ही क्यों नहीं?


जय सनातन, जय हिन्दुत्व, जय भारत 🇮🇳 🙏🏻 😊