Friday, 26 July 2019

Poem : कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस




सन् निन्यानबे में फिर सेना ने
भारत को विजय दिलाई थी
दूर खदेड़ दुश्मन को
फिर से धूल चटाई थी
60 दिन तक युद्ध चला
एक वीर ना सोया था
जीत दिलाने तक सबने
अपना सुख चैन खोया था
युद्ध में भारतीय सेना ने
ऐसे दांत किए थे खट्टे
पुनः युद्ध करने को फिर
ना हो सके पाकिस्तानी इकठ्ठे
उन वीर सैनानियों की शहादत को
स्मरण करने का दिन आया है
कारगिल विजय दिवस पर
तिरंगा फिर से लहराया है
शांति का प्रतीक है भारत
मानवता का नारा है
सर्वे भवन्तु सुखिन:
यह संदेश हमारा है
जय हिन्द जय भारत