Monday, 15 June 2020

Invitation : आप और हम - रंग बिखेरें संग संग


आप और हम - रंग बिखेरें संग संग


आज मुझे आप सब के साथ share करने में बहुत खुशी हो रही है कि आप के प्यार व साथ ने केवल 2 सालों, में shades of life को एक पहचान दे दी है।

आज shades of life ना केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है, अपना नाम बना चुका है। और यह सब आपके कारण संभव हो सका है।

इनमें India, के साथ विदेशों में पढ़े जाने वाले पाठकों की संख्या भी कई हजारों में है, इन देशों में United States of America, Portugal, Peru, United Kingdom, United Arab Emirates, Germany, Phillipines, Sweden, Australia, Canada, Russia, Ukraine, South Africa, Japan, Pakistan, Turkey, Sri Lanka, आदि शामिल हैं। 

Blog के views की संख्या 60,000 के करीब पहुंच चुकी है।

मुझे बचपन से लिखने और dishes बनाने का शौक था। पर मुझे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल रहा था।

कभी time shortage, कभी distance, कभी nuclear family, कभी partiality, कभी difficult competition, कारण बहुत थे, पर result सिर्फ एक, मंच का अभाव।

ऐसे में मेरी बेटी ने मुझे मेरे जन्मदिन में gift के रूप में यह blog "Shades of Life" बना कर दिया। मुझे एक मंच प्रदान कर दिया। पर इस मंच को पहचान आप सब ने मिलकर दी है।

Mostly, blog में किसी एक topic पर ही सारी posts होती हैं, means वो उसी में expert होते हैं, बाकी से उन्हें कोई सरोकार नहीं होता है। जैसे Recipe वाले सिर्फ Recipe,  Short Stories वाले सिर्फ Short Stories डालेंगे, etc.

ऐसे में हमने blog को नया रूप देने की कोशिश की है। एक magazine बनाने की कोशिश की है, जिसमें आप सबकी सराहनाओं ने अद्भुत प्रेरणा प्रदान की है।

आपको हमारे blog में Stories of Life, Poems, Articles, Recipes, Kids' Stories, Tips, Short Stories, आदि मिलेंगे।

हमारे blog को यह नया रूप देने के कुछ कारण भी थे।
पहला, हमारे बचपन में magazines आती थी, जो हमारी personality improve करने में एक
important role play करती थी, जिसका आजकल अभाव है।

पर बड़ा कारण यह था कि मुझे आप सब से जुड़ना था।

सब की पसंद तो, अलग-अलग होती हैं, और जुड़ना सबसे है।

तो दायरा बढ़ा लिया और कोशिश की, कि कोई भी field ना छूटे। इसलिए हमने blog में बहुत सारे topics में post डाली। इसमें बहुत सारे topics cover किये हैं, means life के बहुत सारे shades, इसलिए ही इसका नाम भी Shades of Life है।

ईश्वर की कृपा और आप सबके आशीर्वाद, प्यार, सहयोग व शुभकामनाओं ने मुझे आगे और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

आप सबका अनेकानेक धन्यवाद 🙏❤️

पर आज आपको सिर्फ धन्यवाद नहीं बोलना है, बल्कि यह दिल मांगे more...

आज आप के साथ मंच share करने का time आ गया है।

आज से हम, आप सभी को shades of life के मंच पर अपने भाव प्रकट करने का invitation दे रहे हैं। जिन्हें भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच की तलाश है, उन सबके लिए यह उनका भी मंच है।

जिससे जुड़ने के लिए आपको करना है तो बस एक काम कि अपनी प्रतिभा को शब्दों में उतारिए और हमें भेज दीजिये। ना तो registration fees देनी है, ना कोई difficult competition face करना है, क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि किसी को भी अपना talent express करने में कोई भी problem हो।

 तो बस आप, जिस भी field में expert हों अपनी post mail या whatsapp कर दीजिए, उसे आपके नाम से ही blog में post कर दिया जाएगा।

बस कुछ नियम हैं। आप सोचने लगे, हमने भी नियम की बात कर ही दी। पर एक बार सारे नियम पढ़ लीजिए।

1. आपको अपनी post हमें mail या whatsapp करनी होगी, अपने name, address, phone number, mail address के साथ भेजना होगा। आपकी post सिर्फ आपके नाम के साथ ही प्रकाशित होगी। आपसे जुड़ी आपकी अन्य जानकारियाँ, सिर्फ record के लिए ली जा रही हैं।  
2. Post आपकी original होनी चाहिए, copy- paste या किसी की चुराई हुई नहीं होनी चाहिए। अपनी post के अंत में 'स्वरचित व मौलिक' (self written and original) अवश्य लिखें। 
3. अगर आप Recipe या किसी भी field की उपयोगी Tips भेज रहे हैं, तो वो आपके द्वारा tested हो, और उसमें एक-एक steps clear हों और कोई भी ऐसा point ना छूटे, जो important हो।
4 . अगर आप article, poem, stories, etc send कर रहे हैं, तो उसमें सौम्यता और सरलता हो, कठिनता और क्लिष्टता ना हो। किसी तरह की अशिष्ट भाषा या राजनैतिक विसंगति का प्रयोग ना हो।
5. Recipe के साथ उसकी कम से कम 1 फोटो भेजना अनिवार्य है।  
6. बाकी post के साथ भी photo भेजने से आपकी post और अधिक खिल उठेगी, जी उठेगी। हर कोई चाहता है कि उसकी post सबको बहुत अच्छी लगे, आप भी यही चाहते हैं ना? तो बस photo के साथ अपनी post भेजिये।
7. Content , editable version में भेजें, जैसे MS word.

जिसकी रचना  है, उसके ही नाम के साथ post  की जाएगी व उस रचना की पूर्ण ज़िम्मेदारी भी रचनाकार की  मानी जाएगी।

किसी भी post की editing and publishing का अंतिम निर्णय हमारा रहेगा।

आप की post select होने पर आप को सूचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं।

आप को अपनी post या blog की कोई भी post का link share करने की पूरी स्वतंत्रता रहेगी।

यह आपका भी मंच होगा, अतः आप को भी यह ध्यान रखना होगा कि, इसका मान-सम्मान बढ़े, विकास हो। साथ ही यह देश- विदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें।

अगर आप को अपनी post भेजते समय किसी भी तरह का doubt हो, तो अपनी query हमें भेजें।  

Mail address : shadesoflife18@gmail.com

Blog address:
https://shadesoflife18.blogspot.com/?m=1 (in mobile version)

https://shadesoflife18.blogspot.com (in web version)
contact number : 9319124314

Life is full of colours. So keep exploring and creating those different Shades of Life, here.