Monday 26 February 2024

Article: आया एक चोर

आया एक चोर


आज कल 'Justh' का एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है

'कल रात, आया, मेरे घर एक चोर...'

पर सोचने वाली बात यह है कि ऐसा क्या है, इस गाने में, जो सबको इतना attract कर रहा है?

अगर आप सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि, कारण है सिर्फ एक, इसकी simplicity...

Music बहुत ही calm and soothing है, जो मन की गहराइयों में उतर जाता है।

जिसने गीत गाया है, उसने इतनी सरलता से इसे गाया है कि कोई भी इसे गा सकता है और आवाज़ भी ऐसी कि जिसे सुनकर हर किसी को लग रहा है, कि ऐसा तो वो भी गा सकता है।

पर सबसे ज्यादा खिंचाव, जिससे महसूस हो रहा है, वो है इसके बोल...

हर एक की जिंदगी से जुड़े हुए हैं बोल... 

आज की generation, पहले के जैसी महत्वकांक्षा के पीछे पागल नहीं रह गई है, बल्कि वो समझने लगी, जिंदगी क्या है? 

जिंदगी का मतलब केवल नाम, काम, जीत, हार, जात, औकात, हालात, जख्म, राज़, आदि नहीं है। वो इन से आज़ाद होकर, उस मुकाम को पाना चाहते हैं, जिसके लिए मानव जीवन हुआ है।  

इन सब की आवश्यकता है, पर इसके लिए उतना ही परेशान हों, जितनी जरूरत है और उन जरूरतों को अपनी हद में रहने दें, अपने ऊपर हावी कर के उसे अंतहीन नहीं बनाएं। 

क्योंकि इसके पीछे भागते रहने से हम जीवन के खूबसूरत लम्हों को खो देते हैं। 

हमें जीना है अपनों के लिए, अपने सपनों के लिए, ऊंचे आसमान को छूने के लिए, समुद्र की गहराइयों में डूबने के लिए, तितली सा उड़ने के लिए, अपने इतिहास से जुड़ने के लिए, फूलों की तरह महकने के लिए, चिडियों की तरह चहकने के लिए, बच्चों की किलकारियों के लिए... 

चलिए जीते हैं, एक सरल जीवन, जिसमें हमारे साथ, दूसरों की खुशियां भी शामिल हों...

पर इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वो है अहंकार का त्याग.. 

एक छोटी सी कहानी, जो हमने बहुत पहले‌ share की थी, उसे पढ़िएगा जरूर, कुछ ऐसी है कि सच मानिए, आपके दिल को छू जाएगी 👇🏻

क्या करूँ अर्पण??