Monday, 27 September 2021

Article : Cheque काटते समय रहें सावधान

आज का पूरा article carefully पढ़िएगा। इस को लिखने का मुख्य उद्देश्य, आप लोगों को RBI की New guide line से aware कराना है।

बैंकों द्वारा इतनी सारी सुरक्षा व्यवस्था करने के बाद भी आए दिन hacking होती ही रहती है। Fraud होते रहते हैं।

इसलिए RBI ने cheque के regarding कुछ नयी guide line निकाली है, जो इस प्रकार है-

Cheque काटते समय रहें सावधान

Cheque काटते समय रहें सावधान, इन बातों का रखें ध्‍यान...



अगर आप cheque से payment कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्‍योंकि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं, कौन-सी हैं वो सावधानियां जिन पर अमल करके आप परेशा‍नियों से बच सकते हैं...

Reserve Bank of India ने cheque payment को safe रखने के लिए Cheque payment के नियम में बदलाव किया है। Cheque book का इस्तेमाल करने वाले customers के लिए 1 सितंबर से जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं। अब cheque payment के लिए postive payment system, compulsory किया जा रहा है।


क्या है postive pay system?

Positive pay system के तहत cheque जारी करने वाले व्यक्ति को अपने bank को अपने cheque की जानकारी भी भेजनी होगी। इस system से निश्चित रकम से ज्यादा के भुगतान वाले cheque को reconfirm करना होगा। 

Cheque जारी करने वाले व्यक्ति को electronic medium से cheque की date, beneficiary name, receiver name and amount of payment के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी।  

इसके तहत cheque related लेन-देन की सुविधा सुरक्षित होगी।

Cheque की details को दोबारा check करने के बाद ही cheque clear किया जाएगा। अगर cheque की जानकारी bank को advance में नहीं दी गई तो उसका payment, bank नहीं करेगा यानी cheque clear नहीं किया जाएगा।


कितने रुपये से ज्यादा के cheque पर लागू होगा नियम?

इस system के तहत 50 हजार या उससे अधिक की रकम cheque से payment करने पर account holder को bank को cheque से जुड़ी अहम जानकारी पहले ही देनी होगी।

Bank उन जानकारी को cheque पर दर्ज जानकारी से match करने के बाद ही उसे clear कर payment करेगा। अगर कोई गड़बड़ी होती है या ग्राहक द्वारा दी गई जानकारी और cheque पर दर्ज जानकारी match नहीं करती तो चेक को reject कर दिया जाता है।

आपका cheque clear न होने पर इन दिनों private तथा government bank द्वारा अलग-अलग fine लिया जा रहा है। कुछ बैंकों ने तो इस मामले में भी अपना fine बढ़ा दिया है। Clearing के लिए गए cheque में पैसे न होने पर fine के रूप में आपके loan clearance का ध्यान रखते हुए 250 रुपए तक भी extra fine लिया जा रहा है।


कैसे काम करेगा system?

इस system के जरिए cheque की information SMS, mobile app, internet banking and  ATM के माध्यम से दी जा सकती है। Cheque का payment करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी। Positive pay system, cheque transition, transition system के तहत cheque की clearing में fraud से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। Cheque transition, cheque को clear करने की एक process है। यह cheque की clearance process को तेज बना देता है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.