Thursday, 28 September 2023

Article : Loss of Vision

Hello friends! Long time, no see. Actually, मेरी left eye में vision-loss हो गया था, इसके कारण writing work बहुत tough हो गया था। Doctor ने कुछ दिनों के लिए screen time को avoid करने के लिए कहा है। Screen time को तो avoid कर सकते हैं पर अपने viewers से मिलना या दूर रहना नहीं avoid कर सकते हैं। तो आजकल typing work और बाकी सारा काम भी अद्वय ही कर रहा है। हम तो सिर्फ dictate कर रहे हैं। 

चलिए, अब मुद्दे कि बात पर आते हैं।

Loss of Vision


मेरी left eye में vision-loss हो गया था, ईश्वर कि कृपा आप सभी के आशीर्वाद और wishes से वह जल्दी recover भी हो जाएगा। इस article में हम आपको बताएँगे कि यह कैसे हुआ, कैसे पता किया जाए कि यह हो सकता है, क्या possible treatment है और क्या possible precautions हैं। सभी सवालों के जवाब हम आपको step-by-step देंगे।

 

LOSS OF VISION:

Vision-loss मतलब की आपको आँखों से blur दिखना या फिर बिल्कुल नहीं दिखना। इसके दो reasons होते हैं, case-1: eyesight कमज़ोर होना और case-2: eyes में internal haemorrhage होने के कारण retina में swelling आना। Eyesight कमज़ोर होने से तो आपको चश्मा लग जाएगा लेकिन case-2 होने में mostly एक ही आँख में blurred vision आता है और वही मेरे साथ हुआ है जो कि आज के इस article का concern है।

 

CAUSE:

इसके होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जो कि आज कल कि बढ़ती हुई common बीमारियों में से एक है। जो अभी covid हो कर गया है, वो इस problem को और add-on कर रहा है।

हम जिस sequence में कारण लिख रहे हैं, उसी sequence में ही बीमारी होने कि possibility कि chances ज़्यादा हैं।

1.     High blood pressure/Hypertension
2.     कोई injury
3.     Heavy weight उठाना
4.     Bad habits (smoking, drinking और tobacco-consuming)
5.     High cholesterol
6.     Diabetes
7.     Thyroid
8.     Aging

अगर आपको इनमें से कुछ भी है, तो आपके vision-loss की chances बढ़ जाती हैं। ऐसे लोगों को और ज़्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।

 

IS YOUR VISION BLURRED:

Mostly लोगों को यह नहीं समझ में आता है की उनकी एक आँख से ही धुंधला दिख रहा है क्योंकि दूसरी आँख से साफ़ दिख रहा होता है। पर यह बहुत घातक होता है क्योंकि उससे blurriness बढ़ती जाती है और total vision-loss भी हो सकता है। चलिए अब हम जानते हैं कि यह पता कैसे किया जाए कि एक ही आँख से धुंधला दिख रहा है।

उसके लिए, आप अपना एक हाथ आँख पर रखिए (पर ध्यान रखिएगा, आँखों को कस कर नहीं दबाना है।) और किसी चीज़ को देखें (specially लिखे हुए शब्दों को देखिए जिससे आपको ज़्यादा clear होगा कि आपको एक आँख से धुंधला दिख रहा है) अब इसी प्रक्रिया को दूसरी आँख के साथ दोहराइए। अगर आपको दोनों आँखों से एक सा clear दिख रहा है तो कोई परेशानी नहीं है पर अगर धुंधला या spot-spot सा दिख रहा है तो यह आपका doctor को consult करने के लिए यह एक alarm है जिसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ मत करिएगा, जिससे कि आप जान सकें कि इसका cause क्या है। ऊपर बताई गई एक आँख को बंद कर दूसरी आँख से देखने वाली process को आप समय-समय पर दोहराते रहिएगा।  

 

TREATMENT:

अगर आपकी eyes में ‘case-2’ के कारण बहुत slight blurriness आई है तो वो कुछ specific eye-drops और laser से भी ठीक हो सकती है। थोड़ा ज़्यादा blurred-vision होने से आँखों में लगने वाले injection से आपका vision वापस ठीक हो सकता है। Stage थोड़ा और गंभीर होने से बात operation तक जा सकती है। और ज़्यादा गड़बड़ होने से आपके vision का complete-loss भी हो सकता है और आप हमेशा के लिए एक आँख से blind भी हो सकते हैं।

आँखें हमारे शरीर में एक vital और sensitive organ है, इसलिए ज़रूर से ध्यान रखिए। खास तौर से तब, जब आप इस खूबसूरत दुनिया को हमेशा देखना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ खुश रहना चाहते हैं।

 

PRECAUTIONS:

Mostly यह problem, aged लोगों को होती है लेकिन pollution और covid कि वजह से यह problem अब young लोगों में भी दिखने लगी है। मेरी problem stage-2 तक गई है, मुझे injection लगवाने पड़ रहे हैं, इसमें हर महीने एक injection लगवाना होगा। 

आंखों के एक injection की कीमत 25000 से 50,000-60,000 तक की होती है। 

Injection लगवाने के बाद कुछ precautions भी रखने होंगे, और वो precautions मैं आपको बताने जा रही हूँ जो आपको problem हो जाने के बाद रखने होंगे।

1.    1.     एक हफ्ते के लिए अपनी आँखों को dust और pollution से बचाना है
2.     दो-तीन दिनों के लिए आँखों को rub नहीं करना है
3.     दो-तीन दिनों के लिए आँखों में पानी नहीं जाना चाहिए और heat नही  लगनी चाहिए, cooking हो सके तो one week के लिए avoid करें
4.     ये तो but obvious है - unnecessary screen time को avoid करना होगा


  

I hope इस article को पढ़कर आप सभी इस problem से aware हो गए होंगे। अगर इस article को पढ़कर आप इस problem से बच सकें, तो मेरा लिखना सार्थक हो जाएगा।

हमको अपनी left eye के blurred vision की problem घर से ही पता थी इसलिए हम इसको इतना minutely observe कर पाए हैं। पर जब हम अपनी इस problem को लेकर doctor के पास गए थे, तो देखा हमारे अलावा वहाँ बहुत से लोग इस problem के साथ आए थे पर किसी को भी यह जानकारी नहीं थी कि उनको सिर्फ एक आँख से धुंधला दिख रहा है। Doctor ने ही उन सबको यह बताया था।

तो हमने सोचा इस topic पर article लिखना चाहिए, जिससे कि आप सभी पहले से अपनी problem से पूरी तरह परिचित हो जाएँ और यह problem आपको ना हो।

 

DISCLAIMER - यह article, rumour फैलाने या आपको डराने के लिए नहीं लिखा है। बल्कि आपको aware और alert करने के लिए डाल रहे हैं जिससे कि आप स्वस्थ और सुखी रहें तथा जो मेरे साथ हुआ है वह और किसी के साथ ना हो।

14 comments:

  1. Dear Anamika, aapne problem ke causes and solutions dono ko bakhoobi highlight kiya hai. Sabke liye yeh jaankari awashyak hai. Prarthna karti hoon ki aap sheegr swasth ho jayein. Meri Shibhkamnayein.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much Ma'am for your words and blessings 🙏🏻🙏🏻

      Delete
    2. Valuable information ....🙏
      Dear Anu get well soon 🙌🙌 🌹🌹

      Delete
    3. Thank you so much for your words and wishes 🙏🏻

      Delete
  2. Get well soon bhabhi sahi me kab kya ho jata he ye kuch samajh me nhi aata.take care.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much for your wishes 🙏🏻🙏🏻

      Delete
  3. बेटा कोविड में हमको लेफ्ट आई में पैरालिसिस हो गई थी यहां ऑपरेशन बताया गया था आगरा में डॉक्टर प्रमोद त्यागी जी अपने सत्संगी भाई हैं उन्होंने 15 दिन में दवाई से सही कर दी ।अब कोई दिक्कत नहीं है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत अच्छी बात है, आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें 🙏🏻

      कोविड के side-effects भी आ रहे हैं

      Delete
    2. सादर चरण स्पर्श बेटे

      Delete
  4. Thoroughly analysed and jotted information
    Get well soon

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much Ma'am for your words and wishes 🙏🏻😊

      Delete
  5. Very informative information...worth reading.Thanks for sharing in detail.All the best and Take care...Hope you will get superfit and fine soon.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much for your words and wishes 🙏🏻😊

      Delete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.