Thursday, 6 October 2022

Article: Seat belt rules modified!

Seatbelt के बदले नियम! 

आज हम अपना यह article, एक information के साथ लाए हैं, जो कि बहुत लोगों को पता भी होगी, पर शायद सबको नहीं पता हो, लेकिन पूरी बातें, बहुत कम लोग ही जानते होंगे, यह तय है। 

चलिए छोड़ते हैं कि किस को क्या पता है और किस को क्या नहीं; हम आपको सब कुछ सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं।

अब आप को पीछे की seats पर भी सीट बेल्ट लगानी होगी; नहीं लगाने से चालान कटेगा।

ऐसा बिल्कुल मत समझिएगा कि यह information कोरी बकवास है। यह बिल्कुल सही news है।

इसे दिल्ली में implement भी कर दिया गया है और आप के state में भी यह जल्द शुरू हो जाएगा।

अगर safety के point of view से देखेंगे तो यही समझ में आएगा कि यह बहुत अच्छा decision है।

आपको यह तो अच्छे से पता होगा ही कि seatbelt क्यों लगाते हैं?

बिल्कुल सही, accidents को रोकने के लिए या उनकी severity को कम करने के लिए...

तो, accident के time जितनी safety की requirement आगे बैठे लोगों को है, उतनी ही पीछे बैठने वाले लोगों को भी requirement है। पर अगर गहराई से सोचेंगे तो आपको भी एहसास होगा कि पीछे बैठने वालों को seatbelt की requirements अधिक है।

ऐसा इसलिए क्योंकि, mostly आगे बैठने वालों को accident होने की संभावना पहले समझ आ सकती है, जिससे वो alert हो सकते हैं और accident टलने की संभावना बढ़ जाती है।

जबकि पीछे बैठने वालों की alertness, आगे वालों के competitively कम रहती है, जिसके कारण accident की severity बढ़ जाती है। 

पीछे की seats पर भी seatbelt लगानी mandatory है, यह मुद्दा भी एक high-profile case के कारण ही हुआ है। जिसमें आगे बैठे दोनों लोग सुरक्षित रहे और पीछे बैठे दोनों लोगों की death हो गई। तो इस बात को seriously लीजिए।

वैसे भी, पीछे वाली सीट पर, mostly, ladies, kids and elders बैठते हैं तो उनकी safety का ध्यान और ज़्यादा रखने की जरूरत होती है।

चलिए यह बात तो हुई, seatbelt लगाने की necessity की...

पर अब यह safety rule बन गया है कि पीछे बैठने वालों को भी seatbelt लगानी होगी। अगर आगे बैठने वाले seatbelt लगाएं और पीछे बैठने वाले नहीं लगाए हैं तब भी चालान कटेगा, so be aware!

अधिकतर 4 wheelers में पीछे की seats के लिए belts तो होती है मगर न बांधने पर reminder alert नहीं बजता है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि backseat पर belt reminder को भी अनिवार्य बनाया जाएगा। अगर गाड़ी चल रही है तो सभी seats पर belt लगाना अनिवार्य है। Motor Vehicle Act की धारा 194B के अनुसार, seatbelt न लगाने पर 1,000 रुपये का चालान कटता है।

अब ऐसे में बहुत से लोगों का सवाल होगा कि:

अगर हमारे 4 wheeler में पीछे seatbelt ना हो तो?

अगर पीछे बच्चे बैठे हों तो?

अगर पीछे तीन लोग बैठे हों तो, तीसरा कैसे seatbelt लगाएगा? 

तो सुनिए इनके जवाब।

अगर आप के 4 wheeler में seatbelt नहीं है तो आप दोषी नहीं माने जाएंगे, ना ही आपका चालान कटेगा। पर अगर seatbelt का provision है और आपने तब भी सीट बेल्ट नहीं लगाया है, तो जिसका 4 wheeler है, उसका चालान कटना तय है।

बच्चे आगे बैठें या पीछे, seatbelt लगानी होगी; नहीं लगाने से चालान कटेगा।

पीछे की seats में, generally, दो लोगों के लिए seatbelt का arrangement होता है, इसलिए दोनों को ही seatbelt लगानी होगी। ऐसे में तीन लोगों के बैठने पर seatbelt नहीं लगी होने का ₹1000 के साथ ही overloading होने का भी 1000 रुपए का चालान कट सकता है। 

पर अगर तीन seatbelt का provision है तो, तीनों लोग seatbelt लगाकर बैठ सकते हैं, तब चालान नहीं कटेगा।

जैसा कि नियमों द्वारा ज्ञात हुआ, हमने वे सभी बातें आपको बता दी हैं। अगर आप के कोई और सवाल हों या आप हम सबके साथ कोई अन्य information share करना चाहें, तो comment box में अवश्य बताएँ।

Be aware and be safe 😊

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.