कुछ बिमारियाँ आजकल की lifestyle के कारण बहुत तेजी से बढ़ रही हैं, जिनमें से एक कोई ऐसी है जो आजकल हर दूसरे की medical report में देखने को मिल रही है। सही पहचाना, fatty liver.
आज समझने की कोशिश करेंगे कि liver का क्या function है, वो कितना important organ है, fatty liver क्या है, fatty liver की कब alarming situation आ जाती है और भी कई सारे questions.
Fatty Liver
सबसे पहले समझ लेते हैं कि हमारी body में liver की functioning क्या है?
(I) Functions of Liver :
Liver 100 से अधिक vital functions करता है जिसमें शामिल हैं -
- Harmful substances को detoxify करना।
- Glucose को store और release करके blood sugar को regulate करना।
- Fat के digestion में सहायता के लिए bile का production करना,
- Albumin जैसे essential proteins और clotting को synthesize करना।
- Fats, carbohydrates और proteins की metabolic process करना।
- Vitamins and minerals (जैसे iron) को store करना।
- Blood में से waste products को clear करना।
- Bacteria and viruses को combat करके immune response में major role play करना।
Liver के functions देखकर आपको समझ आ गया होगा कि liver का human body में major role है। आपको एक बात और बता दें कि human body में liver सबसे बड़ा internal organ है।
(II) Fatty Liver :
Fatty liver मतलब, liver पर extra fat deposit हो गया है।
(III) Stages of Fatty Liver :
Fatty Liver की 4 stages होती हैं।
- Steatosis
- Steatohepatitis
- Fibrosis
- Cirrhosis
1. Steatosis (normal/mild fatty liver) -
यह fatty liver की stage-1 है, जिसमें liver में fat deposit हो जाता है, लेकिन swelling नहीं होती है।
Mostly लोग इस stage में ही होते हैं, और आमतौर पर इससे कोई गंभीर समस्या नहीं होती है। सिवाय थकान और कभी-कभी पेट दर्द...
2. Steatohepatitis (non-alcoholic) -
यह एक ऐसी stage है जिसमें liver में fat deposit होने के साथ-साथ swelling भी आ जाती है।
इस stage में liver cells damage होने लगते हैं।
मतलब इस stage से problem alarming हो चुकी है, doctor के consultation में treatment लें।
3. Fibrosis -
Continuous swelling and damages के कारण liver में wound बनने लगते हैं।
Liver स्वयं अपने tissue को repair करने का प्रयास करता है, जिससे scar tissue बन जाते हैं और उसके सामान्य कार्यों में बाधा आने लगती है।
हालांकि इस stage में liver को काफ़ी नुकसान पहुंचता है, लेकिन वह अभी भी ठीक से काम कर रहा होता है, बशर्ते आगे के damage को रोका जा सके।
4. Cirrhosis -
यह fatty liver का सबसे advanced या last stage है, जिसमें liver में extensive and irreversible scar हो जाते हैं।
Cirrhosis होने पर liver अपना काम ठीक से नहीं कर पाता और liver failure या cancer का खतरा बढ़ जाता है।
Fatty liver का रोग धीरे-धीरे develop होता है, और lifestyle में change करके शुरुआती stage में इसे रोका या ठीक किया जा सकता है। यदि इसको समय पर manage न किया जाए, तो यह dengerous भी हो सकता है।
हम अगले article में आपको बताएंगे कि ऐसी कौन-सी home remedies की जाएँ कि fatty liver की problem होने से stage-1 पर ही cure हो जाए।
So stay tuned…
Disclaimer :
The information or details mentioned in this article have been taken from reliable sources.