शादी-विवाह से जुड़े रीति-रिवाजों के गीत साझा कर रहे हैं, उस श्रृंखला में हल्दी चढ़ने की रीति पर पहला गीत है- बन्नी तेरी हल्दी में
दूसरा गीत भात मांगने पर आधारित है- मेरे भैया चले आना
तीसरा गीत, दुल्हन की मनमोहक रुप को पूर्ण करती हुई, मेंहदी पर आधारित है-मेंहदी रचने लगी हाथों में
शादी-विवाह में बन्ना बन्नी और चुहलबाज़ी वाले गीत बहुत पसंद किए जाते हैं।
बन्ना बन्नी पर आधारित तीन गीत, जिसमें दो चुहलबाज़ी और शरारत से भरपूर हैं:
तो एक विवाह के बाद का प्रेम, लज्जा और संस्कार से परिपूर्ण-
जो भी शादी करने जा रहे हैं, उनको आगाह करता, आज का यह मजेदार गीत, जिसमें यह प्रस्तुत किया है कि आजकल की बन्नी कैसी हैं, और ससुराल में आकर, वो क्या-क्या करने वाली हैं...
बन्नी Reels बनाए बात-बात में
मतवाली
वो Instagram वाली
Mobile रखे हाथ में
बन्नी reels बनाए बात बात में
सासु बोली
बहू पोंछा लगा लो
पोछा लगाते reels बनाए वो
सास फिसल गई
कमर टूट गई
बहू को दे रही गाली
मतवाली
वो Instagram वाली
Mobile रखे हाथ में
बन्नी reels बनाए बात बात में
सासु बोली
बहू खाना बना लो
खाना बनाते reels बनाए वो
रोटी जल गई
खाक हो गई
सब्जी हो गई काली
मतवाली
वो Instagram वाली
Mobile रखे हाथ में
बन्नी reels बनाए बात बात में
सासु बोली
बहू कपड़े तो धोलो
कपड़े धोते reels बनाए वो
कपड़े फट गये
चिथड़े हो गये
सर्फ हो गया खाली
मतवाली
वो Instagram वाली
Mobile रखे हाथ में
बन्नी reels बनाए बात बात में
सासु बोली
बहू बर्तन तो धोलो
बर्तन धोते reels बनाए वो
बर्तन रह गए
पानी बह गया
टंकी हो गई खाली
मतवाली
वो Instagram वाली
Mobile रखे हाथ में
बन्नी reels बनाए बात बात में
