Friday, 29 July 2022

Article : Rooftop Solar Power Scheme

  Rooftop Solar Power Scheme


बढ़ती गर्मी के कारण, बिजली के बढ़ते खर्चों से हर कोई परेशान है। बिना AC or cooler के काम नहीं चलता है, और इन्हें चलाएं तो, बिजली का बिल और दिल की धड़कन दोनों बहुत तेजी से बढ़ती है।

पर कर क्या सकते हैं? सहन करने के अलावा दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं है! 

जब आप Shades of Life के साथ हैं तो solution बताना तो बनता ही है...

जी हाँ, उपाय है, वो भी बहुत अच्छा, और हाँ, वो भी एक दो दिन, हफ्ते या महीने के लिए नहीं, बल्कि सालों के लिए...

क्या हुआ, सुनकर चौंक गए? 

बिल्कुल हैरान मत होइए, ऐसा हो सकता है, बल्कि हम तो कहेंगे कि सब को इसे अपनाना चाहिए, क्योंकि यह हमारे पैसे बचाने के साथ ही environment protection के लिए भी बहुत अच्छा साबित होगा...

चलिए, अब और बात करने के बजाए सीधे मुद्दे पर आते हैं... 

हम बात कर रहे हैं, Solar panel की।

Central government द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए Central government द्वारा rooftop solar power scheme चलाई जा रही है। इस scheme के तहत यदि आप अपने घर की छत पर Solar panel लगवाते हैं। तो आपको घर की खपत के लिए काफी ही कम दाम पर बिजली प्राप्त होगी। 

Central government के द्वारा चलाई जा रही, इस योजना में rooftop solar power subsidy plan की जा रही है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो बिजली की लागत लगभग, तीस से पच्चास प्रतिशत तक कम हो जायेगी।

इस plan के द्वारा 25 वर्ष तक बिजली उपलब्ध होगी। जिसमे आपको starting के करीब, पांच वर्षो तक भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद आप करीब बीस वर्षो तक free में बिजली का फायदा उठा सकते है। जिसके लिए आपको कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

इस scheme को प्राप्त करने के लिए आपको Electricity Distribution And Billing Office से संपर्क करना पड़ेगा।

बिना एक रूपए खर्च करे, free में भी आप Solar panel लगवा सकते हैं।  उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए, आपको mnre.gov.in पर login करना होगा, इससे आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

वहीं इस scheme में apply करने के लिए आपको rooftop solar power scheme पर जाना होगा। जहां सभी जानकारी आपको विस्तार से प्राप्त हो जायेगी। जो कि आपको solarrooftop.gov.in पर login करने से मिलेगा। 

इसके बाद आप उस form पर apply करें। वहां आपको अपना State select करना होगा। जिसके बाद आप अपने सभी details fill करेंगे। इस प्रकार से आप easily solar rooftop subsidy plan के लिए  registration कर सकेंगे। इसके बाद आपको company संपर्क करेगी। 

एक बार details में इस योजना को ज़रुर पढ़ें और अगर यह आप को यह plan लाभदायक लगे तो फिर बिना किसी देरी के इसका भरपूर लाभ उठाएं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.