Wednesday, 18 April 2018

KIDS' STORY : काजू की बर्फी

समस्या: लालच।


कहानीकाजू की बर्फी।


राज के पापा उसे खूब अच्छी-अच्छी चीज़ें खिलाते थे, पर वो काजू की बर्फी का तो दीवाना सा था।

एक दिन उसके पापा का बर्थ-डे था। मेहमान उसके घर आए। 

राज की माँ ने ढेर सारी खाने की चीजों के साथ काजू की बर्फी भी रखी। 

वो जानती थी कि राज को ये बर्फी बहुत पसंद है इसलिए उसे पहले से ही 4 पीस खाने को दे दी थी। पर राज कहाँ मानने वाला था।

मेहमानों के सामने 1-1 कर के उसने सारी काजू की बर्फी उठा के खा ली, और सब उसे देखते ही रह गए।

कुछ दिन बाद उसका बर्थ-डे आया। आज राज बहुत खुश था, उसे बहुत से गिफ्ट मिलने वाले थे।बहुत अच्छे से उसकी बर्थ-डे मनी। बहुत लोग आए थे। 

सब के जाने के बाद राज ने गिफ्ट खोलने शुरू किए। पहला गिफ्ट खोला तो देखा की उसमे ढेर सारी काजू की बर्फी थी। राज इतनी सारी काजू की बर्फी देख खुश हो गया। 

दूसरा पैकेट खोलने पर उसकी खुशी उदासी मे बदल गयी क्योंकि उसमे भी काजू की बर्फी ही निकली। तीसरा पैकेट खोलने पर तो जैसे उसकी रुलाई ही छूट गयी क्योंकि फिर से वही बर्फी। बाकी पैकेट मे भी वही बर्फी देख कर तो राज ज़ोर-ज़ोर से रोने लगा।

उसका रोना सुन पापा उसके पास आए और बोले क्या हुआ बेटा? 

राज रोते-रोते बोला की सबने मुझे काजू की बर्फी ही क्यों दी है?

वो बोले कि तुमने मेरे बर्थ-डे में बहुत सारी काजू की बर्फी खाई थी, तो सब समझ गए थे कि तुम्हें काजू की बर्फी बहुत पसंद है। इसलिए सब ने तुम्हें gift में काजू की बर्फी ही दी।


राज अब समझ गया था कि किसी चीज़ का लालच नहीं करना चाहिए।

9 comments:

  1. Thanks for your visit and valuable comment
    keep visiting

    ReplyDelete
  2. Good to see you Archana Ma'am.
    This blog could be prepared only because of your guidance to Advika.
    Thank you Ma'am
    Thanks again for your visit and valuable comments.
    Keep visiting.

    ReplyDelete
  3. Yes it's true
    किसी भी चीज़ का लालच नहीं करना चाहिए।........

    ReplyDelete
  4. Good to see you Ashish ji
    Thanks for your valuable comments
    Keep visiting

    ReplyDelete
  5. Your visit to the blog followed by feedback/suggestions are encouraging.
    Kindly share your thoughts

    ReplyDelete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.