Friday, 31 August 2018

Story Of Life : जीवनसंगिनी (भाग-2)


अब तक आपने पढ़ा कि पिया, रतन और अपने ससुराल के साथ बहुत खुश थी। लेकिन आए दिन रतन की नौकरी छूटने से एक तनाव सा रहता था। अब आगे...

जीवनसंगिनी (भाग-2)

पर पूरा परिवार रतन के लिए परेशान रहने लगा, और अब तक सब ये भी समझ गए थे कि रतन से private job के और ज्यादा धक्के खाना नहीं हो पाएगा
पर इन सब में इतनी देर हो चुकी थी, कि रतन किसी अच्छी government job के लिए भी योग्य नहीं रह गया था।

पिया इसी धुन में लगी रहती कि, कैसे अपने पति को योग्य सिद्ध किया जाए, क्योंकि इतनी jobs छोड़ने के कारण अब रतन भी, अंदर ही अंदर कहीं टूटता जा रहा था। उसने सब जगह आना जाना भी छोड़ दिया था।
उन लोगों का बेटा भी बड़ा होने लगा था। पिया का मन था, कि जब तक बेटा समझने लायक हो, तब तक रतन एक जिम्मेदार पिता बन जाए।
बहुत सोचने और अपने पिता से विचार-विमर्श के पश्चात पिया ने रतन से अपना खुद का business करने को कहा।
रतन बोला तुम भी पिया, businessman की बेटी हो ना, तो उसी की सलाह दोगी। मुझसे private job होती नहीं है, तुम सोचती हो, business हो जाएगा।
वो बोली अपना खुद का काम होगा, कोई आपको जज करने के लिए नहीं होगा। आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं है, फिर एक बार इसे भी करने में क्या हर्ज है?
फिर मैं हूँ ना आपके साथ। मैं businessman  की बेटी हूँ, तो खून कुछ तो असर दिखाएगा, शायद मिल के कुछ अच्छा ही कर लें।
पिया की ऐसी उत्साह से भरी बातें सुन के रतन को भी जोश आने लगा। बोला अच्छा ठीक है, कर लेते हैं, एक बार।   
पर तुमने ये भी सोचा ही होगा, क्या करना है, क्या सोने चाँदी की दुकान खुलवाओगी?....  और पैसा?.....
वो कहाँ से आएगा? मेरे पिता जी तो principal थे, तो उनके पास तो ज्यादा धन राशि है नहीं।
क्या तुम्हारे पिता जी देंगे?
नहीं कोई नहीं देगा, क्योंकि मैं किसी से मांगने भी नहीं जा रही हूँ। मुझे अपने सपनों का महल बनाने में अपने या आपके पिता की चैन की नींद नहीं उड़ानी है।
हे भगवान, तो तुमने सोचा क्या है? अब रतन का धैर्य जवाब दे रहा था।
पिया ने रतन को योग्य बनाने के लिए आखिर ऐसा क्या सोचा जिसमें किसी की मदद भी नहीं लेनी पड़ेगी, जानने के लिए पढ़ें जीवनसंगिनी (भाग-3)

6 comments:

  1. Superb write up 👍👍 curiosity continues👏👏

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you for showing your interest
      Your comments boost me up

      Delete
  2. Excited to know about... what next now!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you for showing your interest
      You inspire me, always.

      Delete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.