Friday 15 February 2019

Article : सच्ची श्रद्धांजलि


सच्ची श्रद्धांजलि


अभी कश्मीर में भारत के कितने वीर शहीद हो गए हैं, पहले भी हुए थे, और आगे भी कितने ही और हो जाएंगे, उसकी कोई गिनती नहीं है।
और हम देशवासी, हम……. हम क्या करेंगे? कुछ दिन दुःख मना लेंगे, अपना DP change कर लेंगे। Candles जला लेंगे। या आक्रोश में रहेंगे, कि हम इसका revenge लेंगे।
 बस हो गया, फिर...... फिर क्या? फिर वही, आरक्षण का रोना, महंगाई का रोना, जातिवाद, आतंकवाद, और दुनिया की राजनीति।
बस यही; यही तो करने वाले हैं ना?
जो जवान देश की रक्षा को अपना लक्ष्य बनाकर army join करते हैं, वो तो घर से ही कफ़न बांध कर जाते हैं। उनके घर वालों को भी ये ज्ञात रहता है, कि कभी भी उनके शहीद होने का समाचार मिल सकता है।
कितने ही अपने बूढ़े माँ-बाप को छोड़ जाते हैं, कोई अपनी नव-विवाहिता या नवजात शिशु को पीछे छोड़ जाते हैं।
पर ना तो वो इस बात से डरते हैं, ना इस बात की उन्हें कोई चिंता होती है। उनके सिर पर तो बस यही जुनून सवार होता है कि,  "मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए"।
तो क्या केवल कुछ दिन का शोक ही उन्हें श्रद्धांजलि होगी? नहीं, बिलकुल भी नहीं।
अगर उनको श्रद्धांजलि देनी ही है, तो उसके लिए हमें उनकी ही तरह अपने से ऊपर उठ कर देश के लिए सोचना होगा।
हमे आरक्षण, महंगाई, जातिवाद, आतंकवाद, और दुनिया की राजनीति, सब छोड़ना होगा। देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखना होगा।   देश का किस तरह से सर्वांगीण विकास हो, इस ओर विचार और कार्य करना होगा। हमें भारत को सम्पूर्ण जगत में सर्वप्रथम बनाना होगा।
और यही होगी, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि
उन्हें भी, और उन सबको भी जो भारत के लिए शहीद हुए थे, या जिन्होंने भारत को आज़ाद कराया था।

क्योंकि वो तो बस यही कहते हैं -

मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए..........

कर चले हम फिदा जान ओ तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों........

7 comments:

  1. हम सबको सैनिकों की भावना की कद्र करते हुए भारत के विकास में योगदान और अस्तित्व की रक्षा करनी चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

      सब इस बात को समझ सके तो शहीदों की शहादत विजयी हो जाए

      Delete
  2. Lekhika mahodaya ke saman sabka jazba ho to bharat phir sone ki chidiya ban jayega...jai hind jai bharat

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद
      आपके लिखे हुए शब्द, आप की उच्च भावना एवं आपके देशप्रेम को प्रदर्शित कर रहें हैं

      Delete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.