Tuesday 9 July 2019

Kids Story : Advay the hero : Birthday


Advay the hero (Birthday)


आज advay का birthday है, इसलिए उसके माँ-पापा उसके लिए chocolate लाये थे।


Advay के school में rule था, कोई भी 5 रुपए से ज्यादा का कुछ नहीं बाँट सकता था। जिससे जो बच्चे कम सामर्थ्य वाले हों, उनमें हीन भावना ना आए। सभी ज़्यादातर toffee ही बांटते थे, कुछ chocolate भी बांटते थे।

पापा ने, Advay से पूछा, तुम्हें क्या बांटना है

Advay बोला, जो सस्ता हो।


तो उसके पापा बोले, सस्ता-महंगा छोड़ो, तुम इस बार chocolate बाँट दो, सब बच्चों को chocolate ज्यादा अच्छी लगती है।

Advay खुशी-खुशी chocolate ले गया। जब वो chocolate निकाल रहा था, तभी वहाँ श्रेय आ गया। Advay को देखकर उसकी आँखों में आँसू आ गए।

Advay ने पूछा, तुम क्यों रो रहे हो? वो बोला आज मेरी भी birthday है, पर मेरे पापा की तबीयत खराब है। इसलिए आज मैं toffee नहीं ला पाया।

सुनकर advay कुछ देर तक सोचता रहा, फिर बोला, आज तो मैं chocolate लाया हूँ। Ma’am से बोल देंगे, दोनों मिलकर ये लाये हैं, फिर दोनों मिलकर बाँट देंगे। chocolate है, तो कोई बोलेगा भी नहीं, कि दोनों मिलकर एक क्यों दे रहे हैं।

फिर वो श्रेय के साथ ma’am के पास गए, और सब बात बता कर दोनों ने मिलकर chocolate बाँट दी। पूरी class ने दोनों को wish किया।


जब chocolate बंट गयी, तो ma’am ने advay को अपने पास बुलाया। बहुत सारा प्यार किया, और कहा, सब तुम्हारी तरह हो जाएँ तो दुनिया बहुत अच्छी हो जाए।

Advay को कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि ma’am ऐसे क्यों बोल रहीं हैं?वो बड़े प्यार से ma’am की तरफ देख रहा था।

Ma’am बोलीं मैंने तुम्हारी और श्रेय की सारी बात सुन ली थी। आज तुमने अपनी birthday में भगवान जी से भी आशीर्वाद ले लिया। तुम बड़े होकर अपने माँ-पापा, school, देश सबका नाम रोशन करोगे। God Bless You.



आज मेरे बेटे advay की birthday है, इसलिए उसके gift के लिए इस series के लिए song भी बनाया है।


Advay Advay प्यारा छोटा सा Advay
काम करे वो बड़े बड़े, रुकता नहीं कभी
जितना वो intelligent है, smart उतना ही
sharing caring करने से पीछे नहीं हटता
मुसीबतों से वो डट करके लड़ता
Advay Advay प्यारा छोटा सा Advay

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.