Wednesday, 1 April 2020

Bhajan (Devotional Song) : भक्त रास्ता निहार रहे हैं

भक्त रास्ता निहार रहे हैं


जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो बागों में।।
आती हो मैया, 
तुम तो बागों में।।१।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
बगिया में फूल,
लगाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
बगिया में फूल,

लगाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो मंदिर में।।
आती हो मैया, 
तुम तो मंदिर में।।२।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
मंदिर को देखो,
 सजाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
मंदिर को देखो,
 सजाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो कीर्तन में।।
आती हो मैया, 
तुम तो कीर्तन में।।३।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
गीत, संगीत,
बजाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
गीत, संगीत,

बजाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

💐आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ💐
🌹🙏🏻जय माता दी 🙏🏻🌹




यह भजन : "हम तो हैं छूईमुई, इब का करें....."
की तर्ज पर गाया जाएगा। 

माता रानी के और भी नए भजन आप को यहां click 👇🏻 करने पर मिल जाएंगे, आप उनका भी आनन्द लें सकते हैं...

माता रानी के भजन

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.