Monday, 29 June 2020

Article : Corona हारेगा। लेकिन किस से?

Corona हारेगा। लेकिन किस से?


भारत, एक बार फिर champion.......
image courtesy: Zee news  

बाबा रामदेव ने कोरोना को ठीक करने के लिए आयुर्वेद शास्त्र से अध्धयन कर, अचूक  दवा discover कर ली है।

क्या, सच में discover कर ली है?

कितनों के मन में यह सवाल है।

जबकि Glenmark ने जब यही बात कही थी, तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।

कोई बाहर की company discover करती, तब भी सवाल नहीं उठाए जाते।

सही कह रहे हैं ना?

यहाँ, सही है, इसको तो पूछने का सवाल ही नहीं है, कितनी सारी company ने ना जाने कितने दावे किए, पर उन पर कभी सवाल नहीं उठाए गए।

तो बाबा रामदेव पर क्यों?

क्योंकि वो भारतीय हैं?

क्योंकि उनकी discovery का आधार, भारतीय मूल के विज्ञान, आयुर्वेद पर है?

क्योंकि उनकी दवा का नाम विशुद्ध भारतीय है?

क्योंकि उन्होंने अपनी दवा का मूल्य उतना ज्यादा नहीं रखा,  जितना लोगों ने सोचा था।

क्या यही सब कारण हैं?

तो क्यों हैं?

ऐसा नहीं है कि मैं, बाबा रामदेव की पक्षधर हूँ, ना मैं यह कह रही हूँ कि यह दवा सटीक है, ना ही मैं  पतंजलि
के  products का promotion कर रही हैं।

पर बात अगर भारत की है, भारतीयता की है, तो हाँ मैं हूँ पक्षधर।

जब भी भारत और भारतीयता की बात होगी, मैं सदैव उसका support करुंगी।

हम लोगों को तो प्रसन्न होना चाहिए कि भारत, कोरोना को हराने की क्षमता रखता है।

अगर बाबा रामदेव सफल हुए हैं तो यह सफलता सिर्फ उनकी नहीं है, हम सब भारतीयों की है। 
  • हम सब जो इतने दिनों से घरों में कैद हैं, उससे आजादी मिल जाएगी।
  • जो इस तरह से डर डर कर जी रहे हैं, उससे मुक्ति मिल जाएगी।
  • Economy जो down हो रही है, वो फिर से progress करने लगेगी।
  • और सबसे बड़ी बात, हम चीन की मक्कारियों का मुंह तोड़ जवाब दे सकेंगे।

तो क्यों यह शक और सवाल हैं?

हमें तो प्रसन्न होना चाहिए कि, उन्होंने दवा खोजने का प्रयास किया है।

हमें उनका support करना चाहिए, ना कि oppose.

अगर उन्होंने दवा ख़ोज ली है, तो सफलता पर प्रसन्न हों।

और अगर वो सफल नहीं हुए हैं तो भी हमें उनकी discovery में हर संभव मदद करनी चाहिए।

Oppose तो किसी भी सूरत में नहीं।

वरना यही कहना होगा कि 

अच्छा हुआ रामायण काल में इतनी राजनीति नहीं थी, इतना विरोध नहीं था, नहीं तो सुषेण वैद्य के लाइसेंस लेने तक लक्ष्मण जी के प्राण निकल जाते।

अगर आप भी चाहते हैं कि हम सब सदैव सुरक्षित रहें, जीवित रहें, तो भारतीयता का साथ दें, भारतीयों का साथ दें।
Image courtesy : pngtree.com

जिसने हम सब को क़ैद किया था, आज उस corona के कैद होने का समय आ गया है। उसके हारने का समय आ गया है।

भारत ही जीतेगा, पर उसके लिए भारत को साथ होना जरूरी है, उसका विकास होना जरूरी है, और हमारा विश्वास होना जरूरी है।

जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.