Friday, 26 June 2020

Article : Sushant Singh Rajput - A Mystery


Sushant Singh Rajput - A Mystery

Image Courtesy: Wikipedia

Sushant Singh Rajput, इस दुनिया से क्या गया, पूरी दुनिया के लिए कई सवाल छोड़ गया।

बातें सिर्फ Film industry तक सीमित होती, तो और बात थी। पर अभी तो यह जन जन तक पहुंच गई है।

हमारा भारत देश ही ऐसा है, बस एक मुद्दा होना चाहिए, फिर वो तूल तो भेड़ चाल में पकड़ ही लेता है।

कोरोना- वोरोना तो अब पुराना हो चुका है, अब ना तो उससे कोई डर रहा है, ना कोई रुक रहा है।

आखिर हर बात की भी एक हद होती है, ऐसे ही नहीं कहते - Show Must go on.

जिंदगी चंद दिनों तक मद्धम हो सकती है, पर थम  नहीं सकती।

कोरोना को तो, सुशांत सिंह राजपूत का अचानक से चले जाना, बहुत पीछे छोड़ चुका है।

आज तो हर कोई यह जानना चाहता है कि suicide की सही वजह क्या थी?

और यह suicide ही था या murder?

इन बातों की पुष्टि करता हुआ, हर रोज़ एक नया चेहरा और नयी बात होती है।

कितने ही हितैषी, हमदर्द और कितने ही दोषी हर रोज़ सामने आ रहे हैं।

सब इतना ही उसका साथ देते होते, तो शायद सुशांत सबके बीच होता।

सब बस दिखावा है, ना जाने  कितनों ने तो इस मामले को गर्म कर के, अपनी-अपनी रोटी सेंक ली।

मेरे ज़हन में तो अलहदा ही ख्याल आ रहे हैं।

आप यह बताइए, ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ  lobby नहीं होती है? 

माना Film industry में ज्यादा होगी, पर इस बात से सुशांत भी अवगत होगा। वैसे भी जहाँ करोड़ों मिलेंगे, वहाँ competition भी ज्यादा होगा।

Lobby तो जिन्दगी के हर पल में है, चाहे वो media हो या office (सरकारी या गैर सरकारी) बाजार हो या व्यापार। और तो और दोस्त हो या रिश्तेदार। सब जगह है।

इसे ही survival of the fittest कहते हैं।

पर यूँ ही सब जाने लगे, तो जिंदगी से मौत जीत जाएगी।

ना जाने क्या वजह थी, उसके जाने की?  पर एक बार अपने, पिता और परिवार के बारे में भी सोच लेता, तो शायद वजह ना होती अनहोनी होने की।

हे ईश्वर ! किसी को इतना मजबूर ना करना कि उसके ज़हन में भी यह ख्याल आये। जिंदगी बहुत बेशकीमती है, कोई उसे यूँ ना गंवाए।

9 comments:

  1. Thank you very much for your appreciation 🙏

    ReplyDelete
  2. सही बात कोई समस्या हो उसके दो रास्ते हैं या तो लड़ो उस परिस्थिति से या तो उसके साथ जीने की आदत बनाओ न कि अपने परिवार को जीवन भर दुख में छोड़ जाओ

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनेकानेक धन्यवाद 🙏

      जीवन मूल्यवान है और परिवार से बड़ा कोई सुख कहीं नहीं।

      जो यह बात ध्यान रखेगा, वो कभी दुखी नहीं होगा।

      Delete
  3. मानव जीवन का मूल उद्देश्य ईश्वर प्राप्ति का है।इसे केंद्र में लेकर जीवन की जिम्मेदारियों को यथा संभव निभाते हुए जीवन यात्रा करना अभीष्ट है। आपकी लाइन जिंदगी बहुत बेशकीमती है सारांश है बेटी।अच्छा और सामयिक लेख लिखा।बधाई ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप के सराहनीय शब्दों व जीवन से जुड़े वास्तविक ज्ञान के लिए ह्रदय से अनेकानेक आभार 🙏

      Delete
  4. Replies
    1. आप का आशीर्वाद सदैव बना रहे 🙏🏻

      Delete
  5. आत्म हत्या कोई इलाज नहीं है।
    बेहतर होता ,संघर्ष करके किसी और क्षेत्र में
    अपना एवं अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचा होता ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप का अनेकानेक धन्यवाद 🙏

      बिल्कुल सही कहा आपने

      परिवार और अपना भविष्य ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

      Delete

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.