Thursday 27 July 2023

Story of life: माँ का साथ (भाग -2)

 मां का साथ (भाग - 1) के आगे... 

माँ का साथ (भाग- 2)


एक दिन वो kitty party में गयी थी, वहां उसकी ज्यादातर सहेली, अपने ससुराल से अलग रहती थीं। उन्हीं में से एक रंजना भी थी, जिसके घर आज की kitty party थी...

आशना सबके बीच में बहुत खुश थी। सारी ladies बहुत मस्ती के mood में थीं। खूब variety के नाश्ते-खाने की चीजें, music, नाच-गाना, ठहाके...  

एक अलग ही माहौल था। सब बेपरवाह, एक अलग ही दुनिया में..

सभी अपने अलग रहने के फैसले से बहुत खुश थीं और अपनी आजादी के जश्न को मना रही थीं।

उन सबकी बातें और मौज मस्ती सुन और देखकर आशना ने भी अपना मन पुख्ता कर लिया था कि आज घर जाकर कार्तिक से फैसला करवा के ही मानेगी कि या तो वो साथ रहेगी या माँ...

अब वो किसी भी कीमत पर अपनी आजादी, अपनी मौज मस्ती को बर्बाद नहीं होने देगी। 

जब kitty party over हो गई, सब एक एक करके अपने अपने घर को रवाना होने लगीं...

अब वहां केवल रंजना और आशना रह गये थे। 

आशना ने रंजना से कहा कि उसे लेने कार्तिक आएगा और आज एक important meeting है, इसलिए आते-आते थोड़ा time लग जाएगा। 

रंजना बोली, अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें  तुम्हारे घर drop करवा दूं? मैं अपने driver से बोल दूंगी, वो अभी अपने घर नहीं गया है...

आशना ने कहा कि, रंजना दीदी अगर आपको problem ना हो तो मैं यहीं रुकूंगी, actually मुझे कार्तिक के साथ, jewelers के पास भी जाना है। मेरी सास ने आज सोने के कंगन लाने को कहें हैं।

It's ok, मुझे कोई problem नहीं है, तुम्हारे यहां रहने से मुझे अच्छा ही लगेगा।

पर तुम थोड़ी देर अकेले बैठोगी? मैं तब तक सब समेट दूं। बच्चे और husband आ जाएंगे तो फैला घर अच्छा नहीं लगेगा। 

ओह हां, आप कर लीजिए अपना काम, मैं यहां बैठी हूं।

रंजना सब समेटने चली गई, उसकी maid उसका हाथ बंटा रही थी।

आशना वहीं बैठी, पूरा घर देख रही थी। 

घर करीने से सजा हुआ था। एक-एक चीज modern सोच की दिख रही थी।

तभी उसका ध्यान दीवार पर लगी photo पर गया, वहां जो photo लगी थीं, उसमें रंजना, उसके पति, बच्चों की बहुत सारी photos लगी थीं। और उस दीवार के बगल में भी कुछ photos थीं, जिसमें सभी बूढ़े लोगों की photo थी। कुछ ऐसी भी photo थीं, जिसमें जवान लोग भी थे पर वो सारी black and white थीं। 

जिन्हें देखकर लग रहा था कि जिन बूढ़े लोगों की photo हैं, black and white, उन्हीं की जवानी की photo थीं। 

आशना को वो कोना ज्यादा पसंद नहीं आया। उसने रंजना के आते से ही बोला, आपका घर बहुत सुंदर है रंजना दी, सब modern चीजें हैं। सिवाए इस दीवार के... लगता है जैसे यह तस्वीरें, गलती से यहां लगा दी गई हो... 

तुमने ठीक कहा आशना, यह मेरी गलती ही है!... 

गलती... कैसी गलती? कौन हैं यह लोग..

अब आगे, माँ का साथ (भाग -3) में

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.