आज राखी का पवित्र, पावन त्यौहार है। भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का अनूठा त्यौहार..
अनूठा क्यों?
क्योंकि, यही एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें मोह पा लेने का या अपना बना लेना का नहीं होता है, बल्कि दे देने और अपना होने का होता है।
और इसी खूबसूरत रिश्ते का सबसे बड़ा त्यौहार है राखी...
जो बंधा है कच्चे धागे से मजबूत रिश्ता... डोर नाजुक पर पकड़ सख़्त...
राखी और बहनें
इस त्यौहार के आने के बहुत पहले से बहनें जुट जाती हैं, अपने भाई की कलाई को सजाने के लिए, राखी लाने के लिए...
ना जाने एक राखी खरीदने के लिए, कितनी ही दुकानें और राखियां देख डालती हैं।
कैसा रंग, कैसी design चाहिए? दुकानदार पूछता रह जाता है और इनकी नजरें ना जाने क्या ढूंढ रही होती हैं?
एक ऐसी राखी, जो इनके भाई को जंच जाए, जिसको देखकर भाई की आंखें चमक जाए, और वो उसे अपनी कलाई पर सजा देखकर खुश हो। साथ ही वो राखी, ऐसी भी हो, जो खूबसूरत तो बहुत हो, पर भाई के चुभे नहीं...
बस एक दिन और कुछ पलों के लिए बंधने वाली राखी के लिए, बहनें पूरी दुनिया एक कर देती हैं। और अगर भाई, त्यौहार के बीत जाने के बाद भी, अपनी कलाई पर राखी बांधें रहे, तो इनकी खुशी का ठिकाना ही क्या...
तो इस राखी पर अपने और सभी के भाइयों से सभी बहनों की तरफ से सिर्फ एक बात कहनी है कि, राखी को बहुत मान दीजिए, उसमें आपकी बहन का अथाह प्रेम और अपार मेहनत शामिल है।
आपकी कलाई सजती है, तो आपकी बहन सुख, प्रेम और गर्व की अनुभूति से भर जाती है।
याद रखिएगा कि आपके लिए हो सकता है वो, बस एक राखी हो, कुछ धागों से बनी, एक राखी, पर उसके लिए अपने भाई के पास पहुंचाने वाली प्रेम और विश्वास की सूचक है, जिसे आपके पास समय से पहुंचाने के लिए उसने अथक प्रयास किए हैं।
बहन के प्यार को मान दीजिए,
उसके विश्वास को सम्मान दीजिए।
Happy Raksha Bandhan...
ऐसा प्यार का बंधन है कि जिसकी मिसाल नही है
ReplyDeleteThank you 🙏🏻
Deleteसचमुच, बहुत प्यारा सा अटूट बंधन