होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसके हर रंग में प्यार है, हर ओर उत्साह और उमंग की बहार है। अगर बात करें बच्चों की, तो उनका सबसे पसंदीदा त्यौहार है।
तो आज की यह कविता, जिसे अद्वय ने लिखी है, आप सभी को साझा कर रहे हैं। पसंद आने पर उसका उत्साह वर्धन अवश्य करें 🙏🏻😊
रंगों का मिलन
जहाँ होता है रंगों का मिलन,
खुशी, उमंग और उत्साह का मिश्रण।
वही त्यौहार तो है होली,
जिसमें होती है बस प्रेम की बोली।
जब गुझिया बनती घर-घर में
जब गुलाल उड़ता है अम्बर में।
जब पिचकारियां हो जाएं तैयार,
और उमड़ आए सब में उमंग अपार।
जब फूल खिल उठते हैं डाली पे,
जब भर जाते हैं लोग खुशहाली से।
जब केशव खेलें राधा संग,
और झूम उठे हर एक तरंग।
जब पीते सब शीतल ठंडाई,
और चट कर जाते सारी मिठाई।
जब पक्षी करते हैं कलरव,
बस यही है, होली का उत्सव।।
आप सभी को होली के रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐🙏🏻😊
Very nice. Excellent Adav
ReplyDeleteThank you very much for your appreciation 🙏🏻
DeleteNice poem Advay
ReplyDeleteKeep rocking
Ns
Thanks a lot for your appreciation and blessings 🙏🏻
DeleteExcellent...it has come out very well..God bless you Advay!!like father like son!!
ReplyDeleteThank you so much for your appreciation and blessings 🙏🏻
Deleteबहुत सुंदर ...👌👌
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद 🙏🏻
Delete